मधेपुरा : शौचालय प्रोत्साहन राशि में रिश्वत मांगने के विरोध में सड़क जाम कर किया रोषपूर्ण प्रदर्शन

Sark International School
Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड प्रखंड कार्यालय परिसर में सूरज जीविका महिला संकुल संघ की जीविका दीदी द्वारा शुक्रवार को शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि के लिये प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप एसएच 91 को घंटो जाम रखा। जिससे यातायात घंटो प्रभावित रहा। साथ ही राहगीरो को घंटो जाम का सामना करना पड़ा।

जीविका दीदी ने आरोप लागाय कि शौचालय की राशि भेजने के लिये 2 हजार रुपये की मांग करते है। जबकि समूह के दीदी ने शौचालय बनवाने के लिए समूह में जुड़े हुए महिला को प्रेरित कर शौचालय निर्माण करवाया। सरकार द्वारा घोषणा किया गया कि शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण के बाद 12 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दिया जायेगा। वहीँ पंचायत को ऑडीएफ घोषित करवाने में जीविका दीदी का सबसे बड़ा भूमिका है। शौचालय का निर्माण पूर्ण होने के बाद फॉर्म जमा किया गया लेकिन 6 माह बीतने के बाद भी राशि नहीं मिली ।

 बहरहाल काफी मशक्कत और बीडीओ द्वारा मिले आश्वासन के जीविका दीदी ने रोड जाम समाप्त किया।

मौके पर राज कुमार, एसएचओ मुकेश कुमार, श्रीनगर थाना के एसएचओ राजीव रंजन, भतनी ओपी अध्यक्ष रविकांत कुमार, दरोगा कमलेश प्रसाद, विपिन कुमार सुरज, जीविका संकुल समूह के अध्यक्ष कुंती देवी, सुमित्रा देवी, गुलाबया देवी, मंजू देवी, उषा देवी, राधा देवी, सविता देवी सहित सैकड़ो जीविका दीदी मौजूद थी।


Spread the news
Sark International School
Sark International School