कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड थाना क्षेत्र के बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित देवथान चौक से दक्षिण पुलिया के समीप स्टेट हाईवे 91 पर बुधवार की रात करीब 9 बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि एक मासूम बच्चा सहित महिला गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार कुमारखंड पंचायत वार्ड नंबर 6 निवासी टीपू सरदार के पुत्र सूरज सरदार (19 वर्ष) अपने भाभी और एक बच्चे के साथ अपनी बाइक से जदिया थाना क्षेत्र के कंजारा गांव से भोज में शामिल होकर घर वापस लौट रहा था। वापसी के दौरान जैसे ही बाइक सवार बिशनपुर गांव के समीप पहुंचा सामने से आ रही तेज रफ्तार बस से बचने के क्रम में नियंत्रण खो दिया और बाइक सड़क के बगल में रखें गिट्टी की ढेर से जा टकराई । जिसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर वहीं गिर गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार चालक सूरज को काफी गंभीर चोटें लगी। पीछे बैठे उनकी भाभी और बच्चे को भी चपेट मे आ गये है।
इस बीच आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दिया गया, सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने घायलों को सीएचसी कुमारखंड लाया। जहां पहुंचने से पहले ही गंभीर रूप से घायल सूरज की मौत हो गई। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।
उधर, घायल महिला और बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख मधेपुरा रेफर कर दिया गया। सड़क दुर्घटना में मारे गए युवक के परिजनों को मुखिया कामेश्वर यादव, जदयू पूर्व अध्यक्ष नवीन कुमार, प्रारंभिक शिक्षक संघ अध्यक्ष संजय कुमार संजीव, पंसस पार्वती देवी, सरपंच जीवन कुमार सिंह, वार्ड सदस्य मीना देवी ,अमोद कुमार सहित अन्य लोगों ने सांत्वना दी और अंचलाधिकारी से पीड़ित परिजनों को सरकारी स्तर पर दी जाने वाली 4 लाख की सहायता राशि मुहैया कराने की मांग की है।