दरभंगा/बिहार : ज़िला के अलग अलग जगहों पर कर्पूरी जयंती मनाई गई। उधर दरभंगा जिला प्रशासन की और से कर्पूरी चौक पर अवस्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने भारत छोड़ो आंदोलन में कर्पूरी जी की भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने बिहार के विकास में उनके योगदान की प्रसंशा की।
कार्यक्रम में अपर समाहर्ता बिरेन्द्र प्रसाद, अनिल झा, पुष्कर झा, रवि शंकर तिवारी आदि शामिल थे। पुष्पांजलि देने के बाद बेंता नेपाली कैम्प मैदान में जननायक कर्पूरी ठाकुर विकास मंच द्वारा आयोजित क्रिकेट टुर्नामेंट का शुभारंभ जिलाधिकारी ने किया। इस अवसर पर विधायक संजय सरावगी भी मौजूद थे।