मधेपुरा : 15 दिवसीय ध्यान एवं ज्ञान यज्ञ संपन्न

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज नगर पंचायत के झील चौक स्थित संत मत सत्संग आश्रम में आयोजित 15 दिवसीय ध्यान एवं ज्ञान यज्ञ शनिवार को संपन्न हो गया। ध्यान एवं ज्ञान यज्ञ में दूर दराज से आए संतों ने लोगों के बीच अपने प्रवचन से ज्ञान रूपी अमृत बरसाए।

प्रत्येक दिन सुबह व शाम को सत्संग प्रेमियों की भीड़ उमड़ी रहती थी। शनिवार को यज्ञ समापन के मौके पर संतों ने कहा कि मनुष्य के जीवन में शांति की अनुभूति तभी हो सकती है जब वे सांसारिक सुख सुविधाओं और लोभ, मोह, क्रोध व ईर्ष्या को त्याग कर भक्तिरस में लीन होंगे। इस दौरान स्वामी शंभू शरमानंद जी महाराज, स्वामी रामलाल ब्रह्माचारी, स्वामी अरविंद जी महाराज, स्वामी दयानंद बाबा, स्वामी अभिनंदन बाबा सहित दर्जनों संतों ने अपने ज्ञानरूपी अमृत वाणी से लोगों को उनके जीवन का मूल उद्देश्य बतलाया।

Sark International School

उन्होंने कहा कि इस संसार में कर्मों की पूजा होती है। कर्म इंसान को महान बनाती है। मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रो चिदानंद यादव, व्यवस्थापक विवेकानंद शर्मा, सचिव अनिल कुमार वर्मा, सुनिल भगत, रामचंद्र यादव, नरेश यादव, अमर भगत सहित सैकड़ों सत्संग प्रेमी मौजूद थे।


Spread the news