दरभंगा : गणेश पूजा, विश्वकर्मा पूजा व मुहर्रम को लेकर थाना पर हुई शान्ति समिति की बैठक

Spread the news

मनीगाछी से पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : रविवार को मनीगाछी थाना पर गणेश पूजा, विश्वकर्मा पूजा और मुहर्रम को देखते हुए शान्ति समिति की बैठक हुई।

Sark International School

थानाध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम पर्व पर दोनो समुदाय के लोगो आपसी भाईचारा और गंगा यमुना का प्रतीक बनाकर रखे। अगामी पर्व को शान्तिपूर्वक वातावरण में संपन्न करने हेतु लोगो से इसके लिए सहयोग की अपील की गई।

मौके पर प्रखण्ड प्रमुख पवन कुमार यादव, बीडीओ मनोज कुमार राय, सीओ रवीन्द्र कुमार चौपाल, पैक्स अध्यक्ष चन्दन कु झा, राधोपुर उतरी मुखिया मो० रेजाउद्दीन, पूर्व मुखिया मो० रजी आलम, मो० इस्तेयाक, बलौर मुखिया सुमन कु झा सहित सभी जनप्रतिनिधि एव दोनो समुदाय के लोग उपस्थित थे।


Spread the news