मधेपुरा : कुमारखंड में धूमधाम से मनाई सुभाष चंद्र बोस की जयंती

Sark International School
Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड क्षेत्रों में सरकारी गैर सरकारी विद्यालय में नेता सुभाष चंद्र बोस का हर्षोल्लास के साथ जयंती मनाई गई । इस अवसर शिक्षण संस्थानों में नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और उनके जीवन व आदर्श के बारे में छात्रों के बीच प्रकाश डाला गया।

वहीँ प्रखंड के  संकुल मध्य विद्यालय रामनगर महेश में एचएम उमेश चंद्र सत्यार्थी के नेतृत्व में बिजेंद्र झा, कुशेश्वर रजक, जगदीश कुमार सहित अन्य शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने नेताजी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया।  शारदा शिक्षा सदन स्कूल में प्राचार्य संजीव कुमार झा के नेतृत्व में और केवीएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विभा सिंह डोगरा के नेतृत्व में शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्रों ने नेताजी की जयंती धूमधाम पूर्वक मनाई। खुर्दा स्थित सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सल स्कूल में प्राचार्य राजेश कुमार के नेतृत्व में शिक्षक शशि भूषण दिवाकर, माधवी गोराइन, स्वाति झा, वैभव राज, सुमंत हाजरा ,विक्की रंजन ,दिवाकर गोराईन, देबाशीष हाजरा ,संजय कुमार, श्रीकांत राय, रामअवध यादव सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । मौके पर वक्ताओं ने नेताजी के जीवन और चरित्र से छात्रों को सीख लेने की बात कहते हुए नेताजी को एक संघर्षशील, जुझारू और क्रांतिकारी राष्ट्रभक्त बताया। वक्ताओं ने नेताजी को एक आदर्श वादी राष्ट्रभक्त के रूप में सदैव याद रखे जाने की बात कही ।

इस अवसर पर अन्य कई जगहों पर भी जयंती मनाई गई।


Spread the news
Sark International School