मधेपुरा : नेताजी की जयंती पर चौसा के विभिन्न विद्यालयों में “देशप्रेम दिवस समारोह” का आयोजन

Spread the news

मो. नौशाद आलम
संवाददाता
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आज 23 जनवरी को “देशप्रेम दिवस समारोह” का आयोजन किया गया । समारोह के दौरान नेताजी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित तथा दो मिनट का मौन धारण   कर   श्रद्धांजलि दी गई  और उनके  व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया ।

      समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक धनेश्वर मंडल ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस सच्चे देशभक्त थे । उन्होंने गुलामी के दौरान देश प्रेम की जो मशाल जलाया था वह आज भी दैदिप्यमान है । उन्होंने यह भी कहा कि हमें हर हाल में आपसी सौहार्द बनाए रखना चाहिए, यही सच्चा देश प्रेम है।

       वरीय शिक्षक पुरूषोत्तम कुमार ने कहा कि नेताजी का नारा जय हिंद देश प्रेम का मूलमंत्र है । हमें शांति और एकता बनाए रखना है। यही सच्चा देश प्रेम है। 

        शिक्षक यहिया सिद्दीकी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत मां के वीर सपूत थे । उनका संपूर्ण जीवन प्रेरणादायी है । उन्होंने कहा कि नेताजी संपूर्ण राष्ट्र को परिवार मानते थे । लिहाजा हमें भी एक-दूसरे से बिना भेद किए प्रेम करना चाहिए ।यही सच्चा देशप्रेम है ।

        मौके पर शिक्षक सत्यप्रकाश भारती, प्रणव कुमार, राजेश कुमार, मंजर इमाम, भालचंद्र मंडल, फैयाज अहमद, शिक्षिका मंजू कुमारी, नुजहत परवीन सहित छात्रगण उपस्थित थे ।

वहीं दूसरी ओर  कन्या मध्य विद्यालय, चौसा में आज बुधवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयन्ती “देश प्रेम दिवस” के रूप में मनाया गया। प्रधानाघ्यापक विजय पासवान की देख रेख में आयोजित कार्यक्रम में नेताजी सुभाषचंद्र के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कृतित्व व व्यक्तित्व पर चर्चा की गई।

मौके पर शिक्षक  श्रीमती विन्दु कुमारी, रिजवाना इसराइल, प्रतिभा गुप्ता, बिंदु कुमारी, शुभम कुमारी, बिंदुला कुमारी, विभा कुमारी,बाल संसद की प्रधानमंत्री साक्षी कुमारी,उप प्रधानमंत्री नेहा कुमारी के साथ विद्यालय के दर्जनों बच्चे शामिल हुए।


Spread the news