किशनगंज : 50वां “सड़क सुरक्षा दिवस” मनाने को लेकर एसपी ने जारी किये कई अहम दिशा-निर्देश

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : जिले के एस पी कुमार आशीष ने सभी महकमों को 50वां “सड़क सुरक्षा दिवस “मनाने से संबंधित कई निर्देश जारी कर, इसके अनुपालन का फरमान जारी किया । ताकि सड़क पर चलने बाले आमजन सुरक्षित यात्रा को सुनिश्चित कर सकें । इसके लिए एस पी ने सभी थानाध्यक्ष, ओ पी प्रभारी, सभी पुलिस निरीक्षकों, पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निम्नलिखित निर्देश दिये हैं ।ताकि आमलोग सड़क दुर्घटनाओं से बचकर सुरक्षित यात्रा कर सकें । अगर हम इसका समय रहते व्यापक प्रचार प्रसार करते हैं तो इससे जागरुकता पैदा कर होने बाले दुर्घटनाओं पर अंशतः विराम लगा सकते हैं । जिसे लेकर स्कूलों में जागरुकता अभियान चलाना, इसके लाभ को बताने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार, स्कूल कालेजों में एक किलो मीटर का सुरक्षित दौड़ कराना इस सप्ताह के लिए काफी आवश्यक बताया गया है ।

यात्रा के दौरान हेलमेट और फोर  व्हीलर के लिए बेल्ट लगाने को अनिवार्य बताया गया है । एस पी के द्वारा उठाये कदमों का अक्षरशः पालन कराना पुलिसकर्मियों के लिए एक टास्क की तरह है । पुलिस अधीक्षक ने आपातकाल में आगे आकर मददगारों को पारितोषिक देने की भी घोषणा कर रखी है । सुरक्षा सप्ताह हेतु सारे नियमों का पालन करने एवं सहयोग करने में अस्पताल और चिकित्सकों का सहयोग एवं योगदान “सड़क सुरक्षा सप्ताह को मनाने में अहम भूमिकाओं का निर्वहन कर सकेगा । ऐसे में यातायात नियमों का पालन कर हम अपनी यात्राओं को सुलभ एवं सुरक्षित बना सकते हैं तो आईए “किशनगंज पुलिस के साथ कदम से कदम मिला कर सुरक्षित सड़क सप्ताह के अभियान को सफल बनायें “।


Spread the news