पटना : निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 18 सितंबर से

Spread the news

अनुप ना. सिंह
ब्यूरो, पटना

पटना/बिहार : अगर आपके पास कोई बच्चा अतिचंचल, ऑटिस्टिक, मानसिक मंद, सुनने बोलने में परेशानी सेरेब्रल पाल्सी, डाउन सिंड्रोम जैसे समस्याओं से ग्रसित हो तो हमसे मिलकर निःशुल्क जांच कराये एवं हियरिंग एड में भी भारी छूट का लाभ उठाएं।

उक्त बातें जागृति रिहैबिलिटेशन सेन्टर द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जागृति के निदेशक धर्मेंद्र कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान द्वारा आगामी 18 से 22 सितंबर तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कंकड़बाग स्थित हमारे संस्थान में किया जाएगा। वहीं अपने संबोधन में स्पीच लैंग्वेज पैथोलोजिस्ट सुभ्रता ने कहा कि इस शिविर में मानसिक मन्दता, सेरेब्रल पाल्सी, ऑटिज्म, हायपर एक्टिव बच्चे, बहरेपन का जाँच, सुनाई के मशीन का ट्रायल, डेवलपमेंटल स्क्रिनिग टेस्ट(डीएसटी), स्पिचथेरेपी, स्पेशल एडूकेसन, फिजियोथेरेपी, सेंसरी इंट्रीग्रेसन थेरेपी, रेलेक्ससेसन थेरेपी, हाइड्रो थेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, क्लिनिकल साइकोलॉजी, योगा थेरेपी, एक्यूपंक्चर थेरेपी जैसे बीमारियों का इलाज कर उचित दवाइयां दी जाएंगी।

इस अवसर पर उपस्थित वरुण कुमार व स्नेहा ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से हम लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक करना चाहते है ताकि वो संबंधित बीमारियों का इलाज करा कर सुखमय जीवन जी सकें। संजू सिन्हा ने लोगों से अपील की की इस शिविर भाग लेकर अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो ।


Spread the news