मधेपुरा : बीएनएमयू बनता जा रहा है भ्रष्टाचार का अड्डा-संयुक्त छात्र संगठन

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : संयुक्त छात्र संगठनों द्वारा बीएनएमयू बचाओ भविष्य बचाव के दूसरे चरण में तीसरे दिन बुधवार को टीपी कॉलेज एवं विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संवाद का आयोजन कर छात्रों को विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता वित्तीय अनियमितता फर्जीवाड़ा और अवगत कराया गया।
दूसरे चरण के तीसरे दिन संयुक्त छात्र संगठन के नेताओं ने विभिन्न महाविद्यालय और विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों से संवाद किया इस पर अपनी एकजुटता दिखाते हुए विश्वविद्यालय पर जमकर हमला बोला।  छात्र नेताओं ने कहा की लोकतांत्रिक रूप से जारी आंदोलन का एक मात्र उद्देश्य विश्वविद्यालय को गहरी निद्रा से जगाना है। संयुक्त छात्र संगठन द्वारा विगत कई दिनों माह से छात्रहित, भ्रष्टाचार, शैक्षणिक अराजकता, फर्जीवाड़ा सहित अन्य मुद्दों को लेकर मांगपत्र सौंपा था, लेकिन लगातार आश्वाशन के बाद भी आजतक कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आई। विश्वविद्यालय प्रशाशन के उदासीन रवैया के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठन एकजुट हो आंदोलन को विवश है।

छात्र नेताओं ने एक स्वर में कहा की वर्षों से लंबित प्रीपीएचडी परीक्षा, फर्जीवाड़ा और छात्र छात्राओं का शोषण चरम पर है। चर्चित नरेंद्र श्रीवास्तव प्रकरण में समस्त साक्ष्य उपलब्ध कराने के बाद भी कुलपति का मौन रहना उनके दोहरे चरित्र को दर्शाता है। विभिन्न मौकों पर विश्वविद्यालय प्रशासन गर्ल्स हॉस्टल शुरू करने की बात करता रहा है। लेकिन अनेकों छात्राओं के आवेदन के बाद भी अभी तक छात्रावास को शुरू नहीं कराया गया है। वहीं अपनी उपलब्धियों के पुल बांधने वाले कुलपति नए परिसर में सिफ्ट होने के एक वर्ष गुजर जाने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं व सुरक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई है। विश्वविद्यालय प्रशासन के विगत दिनों प्रथम खंड और खंड दो के रिजल्ट में बड़ी संख्या में रिजल्ट पेंडिंग करना साजिश लगता है।

विश्वविद्यालय प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए छात्र नेताओं ने कहा की विश्वविद्यालय को अपना प्रेस होने के बाद भी निजी प्रेस में काम करवाना जहां पैसों के दुरुपयोग को दर्शाता है। वहीं विश्वविद्यालय के अधिकांश कागजों पर लालू नगर अंकित नहीं होना विश्वविद्यालय के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। छात्र नेताओं ने दूसरे चरण के आंदोलन को क्रमबद्ध करते हुए चौथे दिन संयुक्त छात्र संगठन विश्वविद्यालय परिसर में थाली एवं डफली बजा कर संवेदन हिन विश्वविद्यालय प्रशासन को कूम्भ निंद्रा से जगाने का प्रयास करेंगे।

छात्र छात्र संवाद में बीभीएम के विश्वविद्यालय अध्यक्ष मुन्ना कुमार, बीभीएम जिलाध्यक्ष राहुल पासवान, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार, कॉलेज अध्यक्ष नीतीश यादव, छात्र राजद के यादव सोनू, राष्ट्रीय जनता दल छात्र नेता भाई ईशा असलम, ऋषिकेष विवेक, छात्र नेता नीतीश यदुवंशी, प्रधान महासचिव छात्र राजद जापानी यादव, काउंसिल मेंबर नवनीत कुमार, भवेष कुमार, छात्र राजद जिला सचिव बिट्टू कुमार, ललटू कुमार, मोहन कुमार, मनीष झा, विवेकानंद, दीपक कुमार, बिट्टू कुमार, राजदीपक, लोकतांत्रिक जनता दल के विश्वविद्यालय अध्यक्ष रवि शंकर कुमार, उपाध्यक्ष शशीकुमार, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार, आशीष बादशाह, प्रवेश कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार, छात्र राजद रुपेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School