मधेपुरा : फोल्डस्कोप की कार्यशालाओं में शिक्षक और छात्र-छात्राओं दी गई कई जानकारी

Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर,मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : बुधवार को टीपी कॉलेज द्वारा जिला मुख्यालय स्थित शिवनंदन प्रसाद इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में फोल्डस्कोप प्रोजेक्ट के बारे में शिक्षकों, छात्र छात्राओं के बीच पूर्ण जानकारी दी गई। इस प्रोजेक्ट के बारे में विद्यालय के प्राचार्य, इन्वेस्टिगेटर, विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान टीपी कॉलेज डा कपिलदेव प्रसाद एवं सहायक रानु कुमार के अलावे मनीष एवं ज्योतिष ने जानकारी दिया।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के बीच फोल्डस्कोप के बारे में बनावट एवं प्रयोग को समझाया गया। फोल्डस्कोप जर्मन पेपर का बना एक उपकरण है, जिसके द्वारा अत्यंत सूक्ष्म जीवाणुओं को देख सकते हैं। इसका उपयोग प्रयोगशाला एवं पैथोलॉजी प्रयोगशाला में करते हैं, जहां खून, पेशाब, मल आदि अनेक प्रकार के जांच करते हैं। फोल्डस्कोप प्रोजेक्ट्स टीपी कॉलेज को डीबीटी साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा कपिलदेव प्रसाद को प्राप्त हुआ है। फोल्डस्कोप एक माइक्रोस्कोप के जैसा होता है. जो कम खर्च में सभी को उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य के अलावे डा संतोष, डा आनंद एवं अन्य शिक्षक के अलावा छात्राएं उपस्थित थे।


Spread the news