मधेपुरा : अपने संक्षिप्त सफर में ”द रिपब्लिकन टाइम्स” ने बनाई अलग और मजबूत पहचान – डीएम, नवदीप शुक्ला

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : रिपब्लिकन टाइम्स के प्रथम स्थापना दिवस पर दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का उद्घाटन करते जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद, सहित अन्य अतिथिगण
Spread the news

 टीआरटी डेस्क

* डॉ० देवाशीष बोस ने पत्रकारिता की गढ़ी परिभाषा-डीएम

Sark International School

 * डॉ. बोस की राह पर पत्रकारिता को आगे ले जाना उनके प्रति सम्मान-डीडीसी

 * डॉ. बोस जैसी शख्सियत के गुजर जाने के बाद भी जमाना याद करता हैं- डीएसपी

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : डॉ०बोस की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते , जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य अतिथिगण

मधेपुरा/बिहार : आज जिला मुख्यालय के झल्लू बाबू सभागार में डिजिटल हिंदी दैनिक न्यूज पेपर  “द रिपब्लिकन टाइम्स” का प्रथम वर्षगांठ सह चर्चित पत्रकार रहे स्मृति शेष डॉ० देवाशीष बोस की जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ०बोस की तस्वीर पर जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद, चर्चित चिकित्सक डॉ असीम प्रकाश ने संयुक्त रूप से पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप जलाकर किया। तत्पश्चात सृजन दर्पण की गायिका पुष्पा कुमारी और सोनाली कुमारी द्वारा स्वागत गान के साथ अतिथियों  का स्वागत किया गया।

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : अतिथिगण का स्वागत करते प्रधान संपादक रजिउर रहमान, समाचार संपादक विजय कुमार और मधेपुरा ब्यूरो महताब आलम

इस अवसर पर “द रिपब्लिकन टाइम्स” के प्रधान संपादक रजिउर रहमान जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, समाचार संपादक बिजय कुमार ने उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार और मधेपुरा ब्यूरो महताब आलम ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद को बुके और अंगवस्त्र के साथ सम्मानित किया गया।

इस मौके पर अपने उद्धघाटन संबोधन में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा की डॉ० बोस कोसी में  पत्रकारिता के महान विभूति के रूप में स्थापित हैं। उनको आदर्श मानकर “द रिपब्लिकन टाइम्स” द्वारा पत्रकारिता करना उनके प्रति सम्मान दर्शाता है। डॉ० बोस ने पत्रकारिता को एक नया मुकाम ही नहीं दिया बल्कि पत्रकारिता के द्वारा उन्होंने समाज को नई दिशा दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा की आज पत्रकारिता जिस विषम दौर में है उसमें डॉ० बोस एक आदर्श के रूप में नजर आते हैं। सच्चे अर्थ में वो  पत्रकारिता के आइना हैं। उनके आदर्शों पर चलते हुए अपने संक्षिप्त सफर में ”द रिपब्लिकन टाइम्स” ने  सबसे अलग और मजबूत पहचान बनाई है।

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथिगण

वहीं मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि डॉ० बोस की पत्रकारिता को हमने बड़े नजदीक से देखा है। जब 2008 में कोसी बाढ़ से त्राहिमाम कर रहा था तब इस क्षेत्र की जानकारी बाहर के लोगों तक पहुंचाने में डॉ बोस ने कड़ी मेहनत की थी। उन्होंने कहा की उनकी पत्रकारिता आले दर्जे की थी, उनकी राह पर पत्रकारिता को आगे ले जाना उनके प्रति सम्मान है। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद ने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके गुजर जाने के बाद भी जमाना याद करता हैं, निसंदेह वो अमर होते हैं, डॉ० बोस ऐसे ही एक शख्स थे। बीमारी के दौरान उनके काफी नजदीकी रहे जिले के चर्चित डॉ० असीम प्रकाश ने कहा कि आखिरी दौर में उनका इलाज  करने के क्रम में बड़ी नजदीकी से उन्हें जान पाया। उनके अंदर मौत से संघर्ष करने का जो साहस था वो अद्भुत था। समाज शास्त्री प्रो०आलोक कुमार ने कहा की स्मृति शेष देवाशीष बोस सिर्फ पत्रकार ही नहीं बल्कि आला दर्जे के अधिवक्ता, उद्घोषक और युवा प्रतिभा थे, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से कोसी को प्रांत की सीमा से परे राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय फलक पर सम्मान दिलवाया। उनके पदचिन्हों पर चल “द रिपब्लिकन टाइम्स” को भी ऊंचे मुकाम पर ले जाएं यही कामना है। RR ग्रीनफील्ड इंटरनॅशनल स्कूल निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि डॉ बोस की उद्घोषणा को सुनते हुए बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। उनकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती, सबकी यादों में वो हमेशा रहेंगे।

कार्यक्रम को समाचार संपादक बिजय कुमार, विद्या माया निकेतन की निदेशिका चन्द्रिका यादव, अब्दुल अहद (मुखिया), ब्यूरो महताब आलम, उप संपादक अमित कुमार “अंशु”, उप संपादक जफ़र आलम, राजेश कुमार, जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार, संगीत शिक्षिका शशिप्रभा जसवाल, संवाददाता मोजाहिद आलम, इरशाद आदिल, रियाज खान, विनीत आकाश, मिथिलेश कुमार, शुभकरण कुमार, अमन कुमार, गौतम गोविन्द, जावेद अख्तर आदि ने भी संबोधित किया।

मौके पर अभिनेता शाहनवाज खान, सृजन दर्पण के सचिव विकास कुमार, सौरभ कुमार, बबलू कुमार, आनंद कुमार, रमण कुमार, राहुल कुमार, मो० आतिफ, मो० सद्दाम उर्फ़ दुलारे, कार्तिक कुमार. मो० इमरान, सुमित कुमार, अगर्जित कुमार सहित काफी संख्यां अन्यं लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान संपादक रजीउर रहमान ने किया जबकि संचालन हर्ष वर्धन सिंह राठौर के द्वारा किया गया ।


Spread the news