मधेपुरा : डॉ. बोस का जन्मदिवस, RR ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल में भी समारोह पूर्वक मनाया गया

Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : समय निष्ट व्यक्ति जीवन में सफलता के उच्च शिखर पर पहुंचता है, समाज के लिए बेहतर सोच उसे अमरता प्रदान करती है। डॉ देवाशीष बोस ने अपना जीवन समाज को समर्पित किया और गरीब और मजलूम की आवाज रहे, सच को सच लिखना उनकी शख्सियत रही और यही वजह है कि आज भले ही उनका शरीर नहीं रहा हो लेकिन उनके विचारों को लोग याद कर रहे हैं। शनिवार को आरआर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, मधेपुरा के प्रांगण में भी धूमधाम से डॉक्टर देवाशीष बोस के 56 वा जन्मदिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर के जाने माने गैस्ट्रो फिजीशियन डॉ असीम प्रकाश ने कहा कैंसर जैसी बीमारी से लड़ते हुए भी डॉ देवाशीष बोस हमेशा अपने सामाजिक दायित्वों के लिए सचेत रहते थे। गंभीर बीमारी में भी इस बात का पूरा ध्यान रहता था कि अगर किसी को समय दिया है तो फिर किसी किस्म की देरी ना हो। अगर आज के बच्चे इस आदत को आत्मसात कर ले तो अपनी मंजिल आसानी से पा सकते हैं और जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकते हैं।

स्कूल के निदेशक राजेश कुमार राजू ने कहा वह शख्स जो समाज के लिए जीता है सदैव अमर रहता है, लोगों के दिलों में बसता है। वैसे ही शख्स डॉ देवाशीष बोस ने अपने चिंतन एवं पत्रकारिता से जहां समाज को प्रखर विचार दिया, वहीँ एक अधिवक्ता के रूप में गरीबों के लिए न्यायिक मंच पर आवाज बने।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद सपना बोस और डॉ. असीम प्रकाश  का स्कूल परिवार ने शॉल एवं बुके देकर सम्मान किया।
इस दौरान मुख्य रूप से अकादमिक इंचार्ज आशीष कुमार, मोहन यादव, जेपी यादव, सीएल यादव, रईस आलम, अभिषेक कुमार, अविनाश कुमार, सर्वेश कुमार, मिस लकी, अनीशा, सुधांशु कुमार, अवधेश कुमार, नीरज कुमार, धीरज कुमार, आशीष कुमार समेत स्कूल के लगभग 200 बच्चे मौजूद थे।


Spread the news