किशनगंज : नव पदस्थापित थानाध्यक्ष के सफल नेतृत्व में बहादुरगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 30 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर को दबोचा, हडकंप  

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : बहादुरगंज थाना के नव पदस्थापित थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बहादुरगंज पुलिस ने जबरदस्त सफलता हासिल की है। बहादुरगंज पुलिस ने बीती रात रात्रिगस्ती के दौरान नव पदस्थापित थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के सफल नेतृत्व में कुल 150 किलो गांजा, के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है, बताया जाता है कि दोनों तस्कर 150 किलो गांजा को एक पिकअप वैन में सब्जियों से छुपाकर ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस की पैनी नजर से नहीं बच पाए और पुलिस के हत्थे चढ़ गए, इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के पास से कुछ नगदी और दो मोबाईलों सहित एक पिकअप वैन (डब्लू बी 63 ए 4992) को भी जब्त कर लिया है। जिसको लेकर तहकीकात की जा रही है ।

वहीँ दूसरी तरफ थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने एक छात्र के मोबाइल की चोरी कर भाग रहे एक विक्षिप्त की जांच करा कर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया । जिसके बाद परिस्थितियों से वाकिफ हो छात्र ने मामला वापस ले लिया । जबकि थानकांड सं .234 /18 दि .12 .12 .18 में चोरी गई बाईक को बरामद कर इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । वहीं लोगों की निंद खराब कर शीलहरण की कोशिश करने वाले रसूखदार को भी थानाकांड सं. 336 /18 के तहत जेल भेजा गया।

कुल मिलाकर अगर देखा जाय तो महज दस दिनों के अंदर नव पदस्थापित थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने अपनी कार्यशैलियों को लोगो के सामने लाने की भरपूर कोशिशें की है । थानाध्यक्ष ने एक मुलाक़ात में कहा है कि आमलोगों को पूरी इज्जत के साथ पहली प्राथमिकति देंगे और अपराध एवं अपराधियों के प्रति हमेशा कठोर रहेंगे । ऐसी सोच और विचारधाराओं को लेकर ये एक लोकप्रिय पुलिस प्रशासक साबित होंगे, ऐसी संभावनाऐं जताई जाने लगी है ।


Spread the news