बिहार : विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में इस बार पर्यटक नहीं देख पाएंगे हाथी

Sark International School
Spread the news

अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट

हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर शुरू होने वाला सोनपुर मेला नवंबर से दिसंबर तक चलता है। एक महीने तक चलने वाले यह मेला 21 नवंबर से शुरू हो रही है। वैसे तो हाथी पालने का शौक खत्म सा होता जा रहा है, लेकिन मेले में हर साल कई हाथी बिकते रहे हैं। इसके अलावा गाय, बैल, भैंस और ऊंट की भी बिक्री होती रही है, लेकिन, इस बार मेले में हाथियों के आने की संभावना कम ही लग रही है।
एसडीओ का बयान: 21 नवंबर को मेले का उद्घाटन बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी करेंगे। यह मेला सोनपुर से हाजीपुर में नदी किनारे कई किलोमीटर लंबा होता है। मेले के बारे में बात करने पर लोग बताते हैं कि किसी दौर में मेले में सब कुछ बिकता था। यहां तक की गुलाम के तौर पर महिला और पुरूष भी बिकते थे। बदलते वक्त के साथ काफी कुछ बदला है, लेकिन सोनपुर मेला अभी भी बरकरार है।


Spread the news
Sark International School