मधेपुरा : चौसा में जमीन विवाद में जमकर चली लाठियां-आधा दर्जन घायल, दो की हालत नाजुक

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
संवाददाता, चौसा, मधेपुरा

चौसा /मधेपुरा /बिहार: चौसा थाना क्षेत्र के चौसा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 4 में  शनिवार की शाम जमीन विवाद में जमकर  लाठियां चली, जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों  में दो की हालत नाजुक बनी हुई है  जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि मोहम्मद मोबिनुद्दीन और मोहम्मद अनवारूल हक  के बीच जमीन विवाद चल रहा था। जिसमें पिछले कुछ महीने पहले भी मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने चौसा थाना में मामला दर्ज कराया था। जिस मामले में आज एक पक्ष के मोहम्मद मोबीन तथा उनके परिजन को जमानत मिली थी। जमानत के बाद आज पुनः  दोनों पक्षों में विवाद शरू हो गया। विवाद गाली से शुरू हुआ तथा नौबत मारपीट  तक आ गई और दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चली। जिसमें दोनों पक्षों में महिला समेत तीन – तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को  ग्रामीणों की मदद से  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ राजेश कुमार यादव ने अब्दुल हकीम तथा मोहम्मद अनवारूल को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर भेज दिया । घायलों में एक पक्ष से मोहम्मद मोनाजिर, मोहम्मद दिलदार,अब्दुल हकिम,दूसरे पक्ष से मोहम्मद अनवारुल हक,मोहम्मद अफसार, जाहिर बेगम शामिल है ।

घटना की सूचना मिलते ही चौसा थाना के एएसआई भवेश प्रसाद चौधरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच जानकारी हासिल किया।  उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के घायलों को बेहतर  इलाज के लिए भेजा गया है। आवेदन मिलने पर कारवाई की जाएगी।


Spread the news
Sark International School
Sark International School