सार्क इंटरनेशनल स्कूल में मतदान जागरूकता पर स्लोगन राइटिंग कंपीटिशन

Sark International School
Spread the news

शब्दों और रंगों के माध्यम से बच्चों ने मतदान के महत्व को किया रेखांकित * स्लोगन राइटिंग कंपीटिशन में आर्यन रंजन को प्रथम, शिवम को द्वितीय और अल्तमश रहमान को मिला तृतीय स्थान 

मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय के सार्क इंटरनेशनल स्कूल में मतदान जागरूकता को ले गुरुवार को स्लोगन राइटिंग कंपीटिशन आयोजित कर मतदान के महत्व पर चर्चा की गई। दर्जन भर से अधिक की संख्या में भाग लिए बच्चों ने शब्दों और रंगों के माध्यम से मतदान के महत्व को रेखांकित किया। इस मौके पर सार्क इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अबू जफर ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की लाइफ लाइन है जो लोकतंत्र को जीवंत और समृद्ध होने का मार्ग प्रशस्त करती है। विद्यालय में ऐसे आयोजनों का मूल आधार मतदान के महत्व से छात्रों को रूबरू कराना और विशेषकर अपने अभिभावकों को वोट डालने के लिए प्रेरित करना है क्योंकि मतदान जितना अधिक होगा लोकतंत्र की जड़े उतनी ही मजबूत होगी।

Sark International School

बाल मन का मतदान की समझ मजबूत लोकतंत्र का प्रमाण : कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि मतदान जागरूकता में सीनियर क्लास के छात्रों ने भाग लिया था जिसमें छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक स्लोगन प्रस्तुत किया जिसमें आन बान और शान से सरकार बनें मतदान से, जो विकास का काम करेंगे, वोट उसी के नाम करेंगे, न जाति पर न धर्म पर, बटन दबेगा कर्म पर, बहकावे मे कभी न आना, सोच समझ कर बटन दबाना, अबकी बार बिना भ्रष्टाचार वाली सरकार, जो है सच्चा और ईमानदार, वो है वोट का हकदार, वोट करें वफादारी से, चयन करें समझदारी से, जब भी वोट डालने जाएं, पहचान पत्र साथ ले जाएं प्रमुख रहे। प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि बाल मन की उपज से सजे स्लोगन मजबूत लोकतंत्र के भविष्य की सूचक है। उन्होंने बताया कि स्लोगन राइटिंग कंपीटिशन में आर्यन रंजन को प्रथम, शिवम को द्वितीय और अल्तमश रहमान को तृतीय स्थान मिला साथ ही सभी प्रतिभागी को उत्साहवर्धक पुरस्कार के लिए चुना गया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकों सहित छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।


Spread the news
Sark International School