लायंस क्लब मधेपुरा के द्वारा निशुल्क ब्लड शुगर चेकअप कैंप का आयोजन

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : आज लायंस क्लब मधेपुरा के द्वारा डायबिटीज अवेयरनेस एवं फ्री चैकअप कैंप का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित एक निजी क्लिनिक परिसर में किया गया। यह कैंप विगत एक सप्ताह यानी 7 जनवरी से शुरू होकर 14 जनवरी तक लगातार शहर के विभिन्न अस्पतालों में किया गया, जिसमें करीब 800 मरीज का ब्लड शुगर चेकअप किया गया चेकअप के दौरान करीब 150 मरीज का ब्लड शुगर बढ़ा हुआ पाया गया। आज के कैंप में भी करीब 50 मरीज का ब्लड शुगर जांच किया गया, जिसमें 15 मरीज का ब्लड शुगर बढ़ा हुआ पाया गया, सभी को दवा के साथ-साथ उचित सलाह दिया गया।
लायंस क्लब मधेपुरा के अध्यक्ष लायन डॉक्टर आरके पप्पू ने बताया कि लगातार एक सप्ताह से डायबिटीज चेकअप कैंप शहर के विभिन्न अस्पतालों में बहुत ही सफल पूर्वक किया गया, लोगों को इसके प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि डायबिटीज एक खतरनाक बीमारी है, 6 महीने पर, 35 साल से ऊपर के व्यक्ति को, अपना ब्लड शुगर चेकअप कराना चाहिए, खाने-पीने में सावधानी बरतना है, बिना वजह किसी भी प्रकार का तनाव से बचना, समय पर खाना, समय पर आराम और नियमित व्यायाम करना जरूरी है। डायबिटीज से बचने का बस यही एक उपाय है, उन्होंने कहा कि हम अपने कार्यों के से काफी संतुष्ट है, सभी सदस्य का सहयोग काफी सराहनीय रहा। लायंस क्लब मधेपुरा का यही प्रयास है की मधेपुरा के सभी लोग स्वस्थ रहें और कम से कम लोगों में डायबिटीज हो, इस साप्ताहिक कैंप का यही उद्देश्य रहा।
लायंस क्लब के सचिव लायन डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि यह साप्ताहिक कैंप बहुत ही संतोषजनक रहा, हमारे सभी सदस्यों का सहयोग भरपूर रहा, इतनी भीषण ठंड में भी हमारे सभी सदस्य का सहयोग रहा। वहीं चार्टर्ड प्रेसिडेंट डॉक्टर एस एन यादव का कहना है की लायंस क्लब मधेपुरा के द्वारा समाज के प्रति इतना प्यार कभी नहीं देखा लायन डॉक्टर आरके पप्पू के अध्यक्षता में बहुत ही सराहनीय कार्य हो रहा है, इनको में धन्यवाद देता हूं कि पूरे क्लब को एक साथ लेकर चल रहे हैं। इस भीषण ठंड में कंबल का वितरण एवं ब्लड शुगर का जांच साथ-साथ चलना सराहनीय है।
मौके पर सदस्य लायन विकास सर्राफ कोषाध्यक्ष, लायन ओमप्रकाश श्रीवास्तव, लायन प्रमोद अग्रवाल, लायन आलोक चौधरी, लायन संजय कुमार, लायन आशीष कुमार, लायन शंभू साह, लायन राजेश कुमार राजू, लायन प्रोफेसर अरुण बाबू, लायन डॉक्टर गोपाल कुमार, डॉक्टर हिमांशु कुमार सहित अन्य मौजूद थे।


Spread the news