मुरलीगंज : पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख पर लगाया अविश्वास का प्रस्ताव

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड के आठ पंचायत समिति सदस्यों ने बुधवार को बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी आशा कुमारी एवं प्रखंड प्रमुख मोहम्मद अब्दुल जब्बार पर अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिया है। इस बावत पंचायत समिति सदस्य जीतापुर मो मोइनुद्दीन, कोल्हायपट्टी डुमरिया पंचायत उपेन्द्र मालाकार, सिंगयान रंजन देवी, हरिपुर कला सुभाष यादव, रामपुर शशिभूषण पासवान, तमौट परसा कारी देवी, पड़वा नवटोल ललिता देवी, पोखराम परमानंदपुर किरण कुमारी ने हस्ताक्षर युक्त अलग-अलग आवेदन सौंपा।

सदस्यों ने प्रमुख पर लगाए गए आरोप में बताया है कि आपका क्रियाकलाप पद के गरिमा के अनुकूल नहीं है तथा पंचायत समिति सदस्यों के साथ आपका व्यवहार अत्यंत उपेक्षा पूर्ण होता है। योजनाओं  में धांधली करवाते हैं, संवेदकों के साथ मिलीभगत कर योजनाओं में वित्तीय अनिमितता करते हैं,  सदस्यों के साथ भेदभाव करते हैं, विकास कार्यों में आपकी रुचि नहीं रह गई है, पंचायत समिति सदस्यों के किसी भी सलाह या प्रस्ताव जो क्षेत्र विकास के संबंध में होता है, के संबंध में आप कोई भी रुचि नहीं ले रहे हैं, जिससे कई योजना लंबित चल रही है, आप प्रखंड कार्यालय में काफी कम उपस्थिति देते हैं जिस वजह से योजना के संबंध में कोई सकारात्मक चर्चा कर पाना संभव नहीं हो पाता है।

इस बाबत बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी आशा कुमारी ने कहा कि बैठक बुलाने के लिए पत्र निकाली जाएगी। वहीं प्रखंड प्रमुख मो अब्दुल जब्बार ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर बहुमत सिद्ध किया जाएगा।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news