रजनी में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कार्यक्रम से नाखुश दिखे लोग, शिकायत लेकर भटकते रहे फरियादी

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड क्षेत्र के रजनी पंचायत में शनिवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ आशा कुमारी, सीओ मुकेश कुमार सिंह, बीईओ राम गुलाम गुप्ता, मुखिया अनिता कुमारी, बीएओ राजेश चौधरी, आरओ विजय प्रताप सिंह बीपीआरओ राज कुमार सिंह, सीएचसी प्रभारी संजीव कुमार, एमओ प्रभाष कुमार एवं अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। बीडीओ आशा कुमारी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे बताया। साथ ही लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूकता किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान एक दर्जन से अधिक काउंटर लगाकर लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही काउंटरो पर लोगो की समस्याएं भी ली गयी।

 जन संवाद कार्यक्रम में मवेशी विभाग, बिजली विभाग, पंचायती राज विभाग, जीविका, शिक्षा विभाग, कल्याण, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, बैंक,  अनुमंडलीय लोक शिकायत, ग्रामीण विकास विभाग, अचंल व गृह विभाग, आपदा विभाग, बाल विकास परियोजना आदि विभागों का काउंटर लगाए गए थे। वहीं कार्यक्रम में प्रखंड स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारियों अपने-अपने कर्मीयो के साथ पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे।

Sark International School

जनसंवाद कार्यक्रम के नाम पर हुई खानापूर्ति : रजनी पंचायत के दर्जनों लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस जन संवाद कार्यक्रम में जनता के ही संवाद को नजरंदाज किया गया। करीब दो घंटे बाद ही लगाए गए सभी स्टॉल खुल गए, काउंटर पर बैठे कर्मी चले गए।

वार्ड दस निवासी गजेंद्र दास ने कहा कि हम भूमि संबंधी समस्या लेकर आये थे लेकिन जब तक यहां आये सभी कर्मी चले गए, स्टॉल खुलने लगा था। एक व्यक्ति अपने पुत्री के विकलांग होने के किसी समस्या को लेकर भटक रहे थे लेकिन उसका काम नहीं हो पा रहा था। कई फरियादी आपूर्ती विभाग के राशन कार्ड की समस्या से परेशान थे। गुणवत्ता विहीन राशन की समस्या को लेकर कई लोग आये हुए थे लेकिन काउंटर खुल जाने की वजह से लोग भटक रहे थे। इतना ही नही सीपीएम के नेता ने दाखिल खारिज मे अनियमितता की बात रखी साथ ही उन्होने बिजली विभाग के कर्मीयो पर भी काफी आक्रोश व्यक्त किया। गलत बिजली बिल,  असीमित विधुत कटने की शिकायत अधिकारीयों से किया। कई लोग प्रधानमंत्री आवास योजना नहीं मिलने से परेशान थे। लोगों ने कहा कि इस जनसंवाद कार्यक्रम से पंचायत के लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ है।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School