मुरलीगंज में गणपति बाप्पा का निकाली गई विशाल शोभायात्रा

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज गोलबाजार में आयोजित पांच दिवसीय श्रीगणेश महोत्सव का समापन हो गया। शनिवार को श्रीगणेश महोत्सव पूजा समिति की ओर से गाजे बाजे ढोल नगारे के साथ गणपति बाप्पा का भव्य शोभायात्रा निकालकर कर प्रतिमा विसर्जन किया गया।  खराब मौसम के बावजूद शोभायात्रा मे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।

गोलबाजार स्थित श्रीराम मंदिर ठाकुरबाड़ी आयोजन स्थल से गणपति बाप्पा का शोभायात्रा निकलकर शहर भ्रमण किया। इस दौरान गणपति बाप्पा मोर्या के जयघोष से भक्तिमय माहौल कायम रहा। बारिश होने के बावजूद शोभायात्रा मे श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर देखा गया। काशीपुर, गौशाला चौक, महावीर चौक, दुर्गा स्थान चौक, मिडिल चौक, हाट बाजार होते हुए प्रतिमा विसर्जन को गया।

बता दें गणेश चतुर्थी के अवसर पर बीते 19 सितंबर को गोलबाजार स्थित श्रीराम मंदिर ठाकुरबाड़ी में पांच दिवसीय श्रीगणेश महोत्सव का आयोजन हुआ था। जिसका शनिवार को शोभायात्रा के साथ समापन हुआ।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news