मधेपुरा/बिहार : लायंस क्लब मधेपुरा की ओर से बुधवार को शहर के किरण पब्लिक स्कूल में डेंटल हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूल के बच्चों से लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ आरके पप्पू ने कहा बच्चों को ज्यादा देर मोबाइल या टीवी नहीं देखना चाहिए उन्हें नियमित व्यायाम करना है साथ ही उन्होंने बच्चों को सुबह के धूप में रहने एवं उचित खान-पान पर भी ध्यान देने की बात कही।
उन्होंने कहा की हड्डियों की कमजोरी जंक फूड वह मसालेदार सब्जियां के प्रयोग से होती है। चार्टर प्रेसिडेंट डॉ सच्चिदानंद यादव ने कहा इस प्रकार का जांच शिविर लगाकर सही मार्गदर्शन देना पीड़ित मानवता की सेवा करना लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य है, सचिव डॉक्टर संजय कुमार ने कहा जिले के सरकारी स्कूलों में लगातार कैंप लगाकर स्वास्थ्य के प्रति बच्चों को जागरूक किया जा रहा है. किरण पब्लिक स्कूल के अमन प्रकाश ने कहा इस तरह के आयोजन से बच्चों में अलग तरह की जरूरी जानकारी मिलती है, डॉ गोपाल कुमार डॉ प्रवीण कुमार ने कहा प्रतिदिन सुबह व रात में भोजन के बाद अवश्य ब्रश करना चाहिए।
इस दौरान स्कूल के बच्चों के दांतों की जांच की गई और उन्हें दंत स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से बताया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष मनीष सर्राफ, कोषाध्यक्ष विकास सर्राफ, राजेश कुमार राजू, मनीष प्राणसूखा, बबलू सिंह, सिद्धार्थ, अशोक कुमार गुप्ता, जय कुमार शाह, अमन कुमार आदि मौजूद रहे।