लायंस क्लब मधेपुरा द्वारा निःशुल्क विशेष चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार (प्रेस विज्ञप्ति) : शनिवार को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में लायंस क्लब मधेपुरा द्वारा निःशुल्क विशेष चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में लगभग 400 स्टूडेंट्स सहित अन्य लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उचित सलाह दी गई। इस दौरान कई नए डायबिटीज के मरीज भी पाए गए, आंखों से संबंधित दिक्कत पर तत्काल आंख की जांच कर आँख की बीमारी से संबंधित लोगों चश्मा के लिए नंबर भी दिया गया।

दर्द एवं परेशानी को नहीं करें नजरअंदाज, स्वास्थ्य है सबसे बड़ा धन :

Sark International School

लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ आरके पप्पू ने मेडिकल कैंप के दौरान छात्र-छात्राओं को हेल्थ टिप्स देते हुए बताया कि दर्द एवं छोटी-छोटी परेशानियों को नजरअंदाज करने से बड़ी बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है, लिहाजा समय-समय पर अपना स्वास्थ्य जांच जरूर करवाएं क्योंकि स्वास्थ्य से बड़ा धन कुछ भी नहीं है। साथी ही उन्होंने किसी भी तरह की बीमारी में सही उपचार करने तथा दर्द निवारक दवाइयां का इस्तेमाल कम से कम करने की नसीहत की ।

 चार्टर प्रेसिडेंट डॉ सच्चिदानंद यादव ने कहा समय पर खान-पान के मामले में युवा लापरवाही कर रहे हैं, इसकी वजह से युवा कई तरह की बीमारी के शिकार हो रहे हैं। सचिव डॉ संजय कुमार ने आंखों के बेहतर देखभाल संबंधी कई टिप्स दिए, वहीं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार ने कहा कि शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए व्यायाम आवश्यक है, यह मांसपेशियों को बेहतर बनाता है, कोलेस्ट्रॉल कम करता है और हड्डियों के घनत्व में सुधार लाता है।

शिविर को सफल बनाने में एलुमनाई एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष अर्पणा कुमारी, उपाध्यक्ष जयश्री, सचिव केशिका यादव और नीलू कुमारी ने सहयोग किया।

विशेष शिविर में मुख्य रूप से मेडिसिन जनरल फिजिशियन डॉक्टर सच्चिदानंद यादव, डॉ आर के पप्पू, डॉ अंजनी कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पी टूटी, डॉ खुशबू प्रकाश, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक कुमार, डॉ संजय कुमार, कॉस्मेटिक एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ प्रणव प्रताप सिंह, डॉ गोपाल कुमार, डॉ यामिनी सिंह, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ हिमांशु कुमार, प्रमोद अग्रवाल, राजेश कुमार राजू ,बबलू सिंह, चंदन कुमार, ओपी श्रीवास्तव, इंद्रनिल घोष और आलोक यादव आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School