नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर मधेपुरा पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : 26 जून को मधेपुरा पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार दिवस को लेकर विभिन्न चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। भारतीय जन नाट्य संघ (ipta) के सहयोग से आयोजित इस नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का उद्घाटन मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने किया।

 अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों का दुरुपयोग एवं उसका अवैध व्यापार दंडनीय अपराध है। मादक पदार्थ के अवैध उपयोग से जहां एक तरफ लोग अपनी जान गवां रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इसके व्यापार से जुड़े लोग समाज को बर्बाद करने के साथ-साथ खुद भी बर्बाद हो रहे हैं। एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मादक पदार्थ के दुरुपयोग से बचें तथा इसके व्यापार में संलिप्त लोगों की सूचना पुलिस को दें, जिससे समाज को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सूबे में शराब बंदी के बाद लोग मादक पदार्थ का सेवन करने लगे हैं। चाहे प्रतिबंधित कफ सिरप हो या कोई अन्य नशीली दवाई, इन सभी के उपयोग के खिलाफ जब तक समाज जागरूक और सक्षम नहीं बनेगा तब तक उसे रोकना मुश्किल है।

उन्होंने कहा कि मधेपुरा पुलिस नशे के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। जिसका नतीजा है कि बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ को जब्त कर उसके कारोबार से जुड़े लोगों को जेल भेजा जा रहा है साथ ही मादक पदार्थ के सेवन करने वालों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है ।

इस मौके पर मधेपुरा ipta के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक “नशा मुक्त बिहार” का मंचन किया गया। नाटक का लेखन तुरबसू और मनदीप कुमार द्वारा किया गया था, जबकि निर्देशन सुभाष चंद्र द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में सदर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार के अवाला कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।


Spread the news