मधेपुरा पुलिस की बड़ी कारवाई – मधेपुरा से लूटे गए ट्रैक्टर को समस्तीपुर से किया बरामद, तीन शातिर अपराधकर्मी गिरफ्तार, दो बाइक भी जब्त  

Photo :- पुलिस गिरफ्त में आए ट्रैक्टर लूट कांड में शामिल तीन अपराधकर्मी
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा पुलिस ने ट्रैक्टर लूट कांड का उद्भेदन करते हुए समस्तीपुर से अंतरजिला लुटेरा गिरोह के तीन शातिर अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर दो ट्रैक्टर और दो मोटर साइकिल को बरामद किया है। पुलिस की माने तो इस लूट कांड को शातिर अपराधियों के गिरोह द्वारा एक नए तरीके से अंजाम दिया गया था, जिसमें मधेपुरा, सहरसा और समस्तीपुर सहित अन्य जिला के अपराधकर्मी शामिल है, फिलहाल इस मामले में तीन अपराधकर्मी की गिरफ़्तारी अमल लाई गई है, वहीं बाँकी अपराधकर्मियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

तस्वीर :- बरामद दोनों ट्रैक्टर और बाइक

मालूम हो कि मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के पीठाही में एन एच 107 पर बीते 10 जून को ट्रैक्टर को कुछ अपराधकर्मियों द्वारा ट्रैक्टर चालक को झांसा में डालकर ट्रैक्टर को गायब कर देने की घटना को अंजाम दिया गया था। अनुसंधान के दौरान यह ज्ञात हुआ कि ट्रैक्टर बैजनाथपुर के तरफ से लौट रहा था, उसे मोटर साईकिल से कुछ अपराधकर्मी पीछा कर ट्रैक्टर को पीठाही चौक पर रूकवा दिया तथा ट्रैक्टर चालक को अपराधकर्मियों द्वारा धमकी भरे लहजे में कहा गया कि तुम पीछे से एक्सीडेंट कर भागे हो, तत्पश्चात् अपराधकर्मियों द्वारा ट्रैक्टर को पीठाही चौक पर लगवाकर चालक को जबरदस्ती मोटर साईकिल से बैजनाथपुर की ओर ले जाया गया तथा बैजनाथपुर के आस-पास चालक को छोड़ दिया गया, क्योंकि धक्का मारने की बात झूठी थी। जब ट्रैक्टर चालक लौटकर पीठाही चौक पहुंचा तो उसका ट्रैक्टर वहाँ से गायब हो गया था। अपराध की यह शैली बिल्कुल नयी थी क्योंकि ट्रैक्टर चालक को झांसे में डालकर घटना को अंजाम दिया गया था. जिसे मधेपुरा पुलिस के द्वारा एक चुनौती के रूप में लिया गया था।

इस मामले का खुलासा करने और इस लूट कांड में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ़्तारी के लिए मधेपुरा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिस टीम में सदर थानाध्यक्ष, भर्राही ओ०पी० अध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी, टेक्नीकल सेल के सदस्य एवं मधेपुरा कमांडों टीम के सदस्य को शामिल किया गया था। इस टीम के द्वारा अनुसंधान किया ही जा रहा था कि पुनः अपराधकर्मियों के द्वारा इसी अपराधशैली को अपनाते हुए बीते 18 जून को भर्राही ओ०पी० अंतर्गत राजपुर पेट्रोल पंप के पास से एक और ट्रैक्टर को अपराधकर्मियों द्वारा गायब कर दिया गया। प्रारंभिक अनुसंधान से यह ज्ञात हुआ कि इस घटना में न केवल मधेपुरा के बल्कि सहरसा एवं समस्तीपुर जिला के अपराधकर्मी शामिल है और यह एक अंतर्जिला गिरोह है जो इस प्रकार की घटना को अंजाम दे रहा है। यही कारण है कि इस घटना के उद्भेदन की दिशा में होने वाली कार्रवाई का पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी लगातार अनुश्रवण किया जा रहा था।

मधेपुरा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि एक के बाद एक ट्रैक्टर लूट की घटना निश्चित तौर पर मधेपुरा पुलिस के लिए एक चुनौती थी, इसलिए इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेकर त्वरित कारवाई के लिए टीम का गठन किया गया, जिसके बाद टीम के द्वारा न केवल इस घटना का उदभेदन किया गया बल्कि घटना में शामिल एक अपराधकर्मी, दो संरक्षणकर्त्ता, घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल सहित दोनों ट्रैक्टर को बरामद कर लिया गया है। अनुसंधान के के दौरान में ज्ञात हुआ कि अपराधकर्मियों के द्वारा चालक को झाँसे में डालकर ट्रैक्टर को पहले सौरबाजार थाना अंतर्गत ग्राम इनरवा चिकनी ले जाया जाता था तथा वहाँ से महिषी थाना अंतर्गत मैना महपुरा ट्रैक्टर को भेजा जाता था, जहाँ से पुनः ट्रैक्टर को बिरौल (दरभंगा) के रास्ते रोसड़ा (समस्तीपुर)  के रास्ते शिवाजी नगर ओ०पी० अंतर्गत दियरा इलाके में ट्रैक्टर को बेचा जाता था।

एसपी ने कहा कि इस टीम के अथक प्रयास से न केवल कांड का पूर्णतः उदभेदन हुआ है, बल्कि पुरे गिरोह का खुलासा करते हुए ट्रैक्टर को भी बरामद करने में सफलता मिली है। इस घटना में मधेपुरा, सहरसा तथा समस्तीपुर के अपराधकर्मी शामिल है, जिसकी पहचान हो चुकी है। शेष अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस कारवाई में शामिल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों ने काफी कम समय एक साथ दोनों मामले का खुलासा कर एक बड़ी कामयाबी हासिल किया है इसलिए इस टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों के नाम :-

  1. सनतन कुमार पिता सिकन्दर यादव सा0 बैजनाथपुर वार्ड नं0-23 थाना सौरबाजार जिला सहरसा, 2. सुशील यादव पिता रामनरेश यादव सा0 इनरवा वार्ड नं0-05 थाना सौरबाजार जिला सहरसा 3. रजनीश कुमार पिता बिजेन्द्र यादव सा0 चिकनी वार्ड नं0-02 थाना सौरबाजार जिला सहरसा।

बरामदगी :-

  1. घटना में प्रयुक्त एक अपाची और एक पल्सर मोटर साईकिल
  2. एक सोनालिका ट्रैक्टर (रजि0नं0-BR43GA-2834)
  3. एक पावर ट्रेक ट्रैक्टर डाला सहित (रजि0नं0-BR43GA-1824)

Spread the news