पुरैनी में व्यापारियों से लेवी वसूली करने वाले दो रंगदार गिरफ्तार, 1 देसी कट्टा, 03 कारतूस और 1 मैगजीन बरामद

Spread the news

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : जिला के पुरैनी थाना क्षेत्र के व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने की लगातार मिल रही शिकायतों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो रंगदारों को एक  देसी कट्टा तीन कारतूस और एक मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है।

 इस बात की जानकारी आज उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ सतीश कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। एसडीपीओ उदाकिशुनगंज के अनुसार पिछले कुछ दिनों से पुरैनी बाजार में कुछ व्यवसायियों से अपराधकर्मियों के द्वारा रंगदारी मांगने की बात प्रकाश में आ रही थी। जिसकी संवदेनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज सतीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार, पुरैनी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष विजय पासवान  के द्वारा अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बलों के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर 14 जून 2023 को छापामारी करते हुए दो अपराधकर्मियों को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों में (1) केशव यादव पिता अवध किशोर यादव गणेशपुर थाना पुरैनी जिला मधेपुरा, (2)  सूरज कुमार उर्फ सूरजा भगत उर्फ छोटू कुमार पिता पवन भगत पुरैनी गांव व थाना पुरैनी जिला मधेपुरा शामिल हैं। इन बदमाशों के पास से एक देशी कट्टा, तीन गोली और एक  मैगजीन बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है, दोनों बदमाशों के खिलाफ मधेपुरा एवं पूर्णिया के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, छिनतई, मारपीट, एससी, एसटी, विस्फोट पदार्थ जैसे आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। अपराधी के पहले भी जेल जाने की बात बतायी गई है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों की वजह से पुरैनी के व्यवसाई खासे भयभीत थे। इस कार्रवाई से व्यवसायी वर्ग के लोग राहत की सांस लेंगे। एसडीपीओ ने बताया कि इलाके में किसी भी तरह के अपराध को पनपने नहीं दिया जाएगा। अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जहां से भी सूचना मिल रही है, वहां त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई में पुअनि, मुकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष पुरैनी,विजय पासवान थानाध्यक्ष ग्वालपाड़ा,पुअनि धर्मेन्द्र कुमार तकनिकी शाखामधेपुरा,पुअनि पप्पू कुमार उदाकिशुनगंज थाना, पुअनि अमित रंजन बिहारीगंज थाना एवं संबंधित थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

प्रिंस कुमार की रिपोर्ट


Spread the news