मधेपुरा/बिहार (प्रेस विज्ञप्ति) : आगामी संपूर्ण क्रांति दिवस को जिला मुख्यालय में युवा राजद द्वारा आयोजित एक दिवसीय महाधरना को सफल बनाने के लिए रविवार को जिला अतिथि गृह के सभागार में युवा राजद के जिला, प्रदेश, नगर एवं प्रखंड पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए युवा राजद जिला अध्यक्ष अनिता कुमारी ने कहा कि गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद एवं युवा नेतृत्व लोकप्रिय उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आह्वान पर जाति जनगणना, भीषण महंगाई एवं केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति जो शिक्षा एवं शैक्षणिक संस्थानों के निजीकरण को बढ़ावा देने वाली नीति के खिलाफ आयोजित होने वाली इस महाधरना को सफल बनाने के विषय पर विस्तार पूर्वक विमर्श हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांव-गांव में जाकर लोकतंत्र के मालिक जनता जनार्दन को उक्त मुद्दों को अवगत कराना है, समाज में जागृति लानी है। अनिता ने कहा कि संघर्ष से हीं इस संघी मोदी सरकार को मात दी जा सकती है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रधान महासचिव संजीव कुमार जिला ने कहा कि महाधरना को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। संजीव ने कहा कि भारत आज युवा शक्ति के मामले में दुनिया में सबसे अधिक समृद्ध है। युवा राष्ट्रीय जनता दल एक ऐसा प्लेटफार्म है जो सदैव संघर्षशील कार्यकर्ताओं को सम्मान देते रहा है। युवा बेफिक्र होकर संगठन को 100% दें। इससे समाज का विकास एवं उनका भविष्य उज्जवल होगा।
प्रदेश महासचिव संदीप यादव एवं प्रदेश सचिव रीतेश यादव ने कहा कि हमें फक्र है कि देश की पटल पर तीव्र गति से छाए युवा चेहरा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हमें युवा राजद के पदाधिकारी के तौर पर काम करने का अवसर मिला है। जिला उपाध्यक्ष विकास यादव, प्रदेश सचिव मुश्फिक आलम एवं अरूण कुमार, प्रदेश महासचिव मोहम्मद मुन्ना ने कहा कि तुगलकी फरमान वाली बीजेपी पार्टी धर्म की आड़ में समाज में नफरत का बीज बोती है, भाजपा के इस नापाक मंसूबे को कर्नाटक की जनता ने नेस्तनाबूद करके पैगाम दिया है कि देश को नफरत और धर्म की हवा नहीं बल्कि सामाजिक न्याय, समाजवाद और प्रेम की हवा पसंद है। उन्होंने कहा कि युवा राजद मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं कार्यों को जन- जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है।
कार्यक्रम में उपस्थित नगर अध्यक्ष मणिराज सोनू, विकास कुमार प्रखंड अध्यक्ष मुरलीगंज, मोहम्मद फारुख प्रखंड अध्यक्ष चौसा, मोहम्मद जिब्राइल प्रखंड अध्यक्ष बिहारीगंज, दिलखुश कुमार कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष ग्वालपाड़ा, लक्ष्मण कुमार प्रधान महासचिव, राहुल कुमार प्रधान महासचिव, मंजेश यादव जिला महासचिव, अहद राजा जिला महासचिव, प्रदीप कुमार जिला सचिव, इब्राहिम प्रधान महासचिव, रत्न संजय, आशीष, पंकज, सुशील,मो० खलील और सुनील आदि ने खुलकर अपने विचार व्यक्त किए।