मधेपुरा में 26 से 28 फरवरी तक जिला स्तरीय दक्ष खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन मधेपुरा के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय दक्ष खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन 26 फरवरी को जिला मुख्यालय के संत अवध कीर्ति क्रीड़ा मैदान में होगा।

इस बात की जानकारी देते हुए मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि संत अबध कृति क्रीड़ा मैदान में 26 फरवरी को एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, रग्बी, फुटबॉल, खो-खो, कु्स्ती और भारोत्तोलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एस एन पी एम में फुटबॉल, होली क्रॉस में बास्केटबॉल, और बी एन मंडल स्टेडियम में क्रिकेट का चयन प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा, वही बी एन मंडल स्टेडियम में हैंडबॉल बैडमिंटन, 27 और 28 फरवरी को बीपी मंडल इंदौर स्टेडियम में कबड्डी, ताईकान्डो, बैडमिंटन, शतरंज और बूसू प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा।  सचिव श्री कुमार ने बताया कि कैरो प्रखंड से लगभग 3000 खिलाड़ी सभी विधा में भाग लेंगे यह प्रतियोगिता 26 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा जो प्रतिभागी सफल होंगे, वे प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Sark International School

नियाज अहमद उर्फ महताब


Spread the news
Sark International School