मुरलीगंज में गोली मारकर लूट की घटना को दिया अंजाम  

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पोखराम परमानंदपुर पंचायत अंतर्गत शनिवार को दिन दहाड़े बैखोफ बदमाशों ने एक निजी बैंक कर्मी पर फायरिंग कर जख्मी करते हुए रूपया छिनतई की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान उक्त बैंक कर्मी किसी तरह बाइक से गिरकर बाल बाल बचे। इस बीच बदमाश हथियार के बल पर 40 हजार रूपए लूट कर भाग गए। इस घटना में मधेपुरा भीरखी वार्ड 21 निवासी रामनरेश कुमार से बदमाशों ने रूपए लूट की घटना को अंजाम दिया है।

रामनरेश कुमार पोखराम परमानंदपुर पंचायत के छेका टोला वार्ड छह में (सीएससी) काॅमन सर्विस सेंटर चलाते हैं। लोगों को बैंकिंग सहित अन्य सुविधा प्रदान करते हैं। घटना को लेकर थाना में दिये आवेदन में बताया कि शनिवार को छेका टोला में रूपया जमा निकासी कर रहे थे। इसी बीच एक फोन आया और कहा पोखराम से बोल रहे हैं चालीस हजार रूपए निकासी करवाना है। छेका टोल में काम निपटा कर करीब पांच बजे पोखराम जा रहे थे। छेका टोल और पोखराम के बीच एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने हथियार दिखाकर रोक दिया। और रूपए की मांग करने लगा। विरोध करने पर एक बदमाश ने गोली चला दिया। मेरे ऊपर दो फायरिंग किया, जिसमें एक गोली मेरे बायें हाथ के बांह को जख्मी करते हुए निकल गया। किसी तरह बाइक से गिरकर जान बचाए। दो युवक के पास हथियार था। हथियार का भय दिखाकर चालीस हजार रूपया लूट कर भाग गए।

Sark International School

घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोग पहुंचे और इलाज हेतु मधेपुरा सदर अस्पताल ले जाया गया। इस मामले को पीड़ित द्वारा रविवार को मुरलीगंज थाना में आवेदन दिया गया है। वहीं मामले के संबंध में थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने कहा कि रविवार को पीड़ित के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच की जा रही है।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School