गणतंत्र दिवस : मधेपुरा महान देशभक्त एवं महापुरुषों की जन्म भूमि व कर्मभूमि- डीएम

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा की इस पावन भूमि के उन सभी स्वतंत्र सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं, जिन्होंने राष्ट्र की स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. साथ ही उन महानुभावों को भी नमन करता हूं, जिन्होंने सार्थक प्रयासों के कारण भारत में गनराज्य की स्थापना हुई. फलस्वरुप हम सभी आज गणतंत्र दिवस मना रहे. 26 जनवरी का दिन हमारी स्वाधीनता के लिए एक अत्यंत महत्व एवं हर्ष का दिन है. 26 जनवरी 1930 को रावी नदी के तट पर जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्ति का प्रस्ताव कांग्रेस अधिवेशन में पास हुआ. इस ऐतिहासिक निर्णय की याद को ताजा करने के उद्देश्य गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन हम भारत के लोगों ने आदर्श तथा साहस का शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी नागरिकों को न्याय, स्वतंत्रता तथा समानता प्रदान करने के लिए स्वयं को एक संप्रभुता, संपन्न, लोकतांत्रिक, गणराज्य सौंपा था. दुनिया के तमाम देशों के संविधान की अच्छाई हमारे संविधान में समाहित है. उक्त बातें गुरुवार को बीएन मंडल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के बाद जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी ने कही.

मधेपुरा महान देशभक्त एवं महापुरुषों की जन्म भूमि व कर्मभूमि : झंडा तोलण से पहले बिहार गृह रक्षा वाहिनी, बिहार होम गार्ड के जवान, महिला पुलिस, एनसीसी कैडेट, स्कॉउट गाइड, नवोदय विद्यालय एवं हॉली क्रॉस स्कूल के छात्रों ने डीएम श्याम बिहारी मीणा एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को मैदान में पैरेड की सलामी देकर गणतंत्र दिवस के जश्न को दोगुणा कर. मौके पर  डीएम व एसपी ने सजे-धजे परेड वाहन से परेड का निरीक्षण किया. जिसके बाद 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर डीएम ने बीएन मंडल स्टेडियम में राष्ट्रध्वज को फहराया एवं तिरंगे को सलामी दी. मौके पर संगीत शिक्षिका शशिप्रभा जायसवाल, सुरेश कुमार शशि व छात्राओं ने राष्ट्र गान की प्रस्तुति दी. डीएम श्याम बिहारी मीणा ने कहा कि मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल, शिव नंदन प्रसाद मंडल, कमलेश्वरी प्रसाद मंडल, शहीद वाजा साह एवं शहीद चूल्हाय यादव जैसे महान देशभक्त महापुरुषों की जन्म भूमि एवं कर्मभूमि रहा है. वे जिला के गौरव हैं. इन्हें हम सभी नमन करते हैं.

Sark International School

स्वतंत्रता सेनानी, विभाग एवं विद्यालय हुये सम्मानित : झंडा तोलन के बाद मंच पर उपस्थित डीएम-एसपी समेत अन्य अतिथियों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्वतंत्रा सेनानि अन्य लोगों को सम्मानित किया. 26 जनवरी के शुभ अवसर पर शहर में प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया. जबिक इस वर्ष बीएन मंडल स्टेडियम में झांकी भी निकाली गई. जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय, संस्थानों एवं विभागों को डीएम द्वारा सम्मानित किया गया.

प्रभात फेरी में अधिक लाल मध्य विद्यालय एवं हॉली क्रॉस स्कूल प्रथम : प्रभात फेरी में सरकारी विद्यालय में अधिक लाल मध विद्यालय प्रथम स्थान, उर्दू मध्य विद्यालय द्वितीय एवं अभ्यास मध्य विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि निजी विद्यालय में हॉली क्रॉस स्कूल प्रथम एवं दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. स्टेडियम में हुए झांकी में मद्य निषेध विभाग ने प्रथम, आपदा प्रबंधन विभाग एवं लोक स्वास्थ्य अभिकरण विभाग ने द्वितीय तथा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण एवं आईसीडीएस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल, एडीएम रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह, डीडीसी नितिन कुमार सिंह, सदर एसडीएम नीरज कुमार, सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव, जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार सहित कई अधिकारी एवं शहर के प्रबुद्धजन मौजूद थे. कार्यक्रम का मंच संचालन जय कृष्ण यादव ने किया.

स्कूलों एवं विभागों द्वारा निकली गई झांकी : सड़कों व स्टेडियम के झांकी में जीविका, सदर अस्पताल, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, जिला उद्धान कर्यालय, मध निषेध, समाज कल्याण कार्यालय, बैंक, सर्व शिक्षा अभियान, बिहार शिक्षा परियोजना, हॉली क्रॉस स्कूल, बिहार महादलित विकास मिशन, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति-अनुसूचित-जनजाति-अतिपिछड़ा-महिला-युवा उद्यमी योजना, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, पंचायती राज विभाग, जिला सामाजिक सुरक्षा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला आपदा प्रबंधन समेत अन्य विभागों द्वारा एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुत की गई.

सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में हुआ झंडोत्तोलन : स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में प्रभारी जिला जज बिनोद कुमार गुप्ता, समाहरणालय परिसर में डीएम श्याम बिहारी मीणा, डीआरडीए परिसर में डीडीसी नितिन कुमार सिंह, अनुमंडल कार्यालय में सदर एसडीएम नीरज कुमार, जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष मंजू देवी, नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष कविता कुमारी साहा, होमगार्ड कार्यालय मधेपुरा में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, आरक्षी केंद्र सिंहेश्वर में जिले के पुलिस कप्तान राजेश कुमार, जवाहर नवोदय विद्यालय सिंहेश्वर में डीएम श्याम बिहारी मीणा ने झंडे को सलामी दिया.

विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में हुआ झंडा तोलण : शहर के सरकारी एवं निजी महाविद्यालय, विद्यालय एवं निजी संस्थानों में भी तिरंगे को सलामी दी गई. जिसमें हॉली क्रास स्कूल में निदेशिका डा वंदना कुमारी, आरआर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल में निदेशक राजेश कुमार राजू, माया विद्या निकेतन में निदेशक चंद्रिका यादव, भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार, भाकपा कार्यालय में राष्ट्रीय परिषद के सदस्य प्रमोद प्रभाकर, राष्टीय लोजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजकुमार मेहता, भूपेंद्र नारायण मंडल के प्रतिमा स्थल पर डा भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया. वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले में विभिन्न विद्यालयों एवं निजी संस्थानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

अमित अंशु की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School