विभिन्न मांगों को लेकर डीलरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू 

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर प्रखंड के जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरूआत कर दी है । बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने नौ सूत्री मांगों को लेकर जिला पदाधिकारी समेत अन्य वरीय अधिकारियों को पत्र भी दिया है।

इस दौरान डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकिशोर यादव ने बताया कि नौ सूत्री मांगों के समर्थन मे अनिश्चित कालीन हड़ताल किया गया है। बताया कि समय पर मार्जिन मनी ना मिलना, अनुकम्पा की उम्र सीमा में बढ़ोतरी, वेतन तीस हजार रुपये महीना या कमीशन तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल देने, साप्ताहिक छुट्टी सहित दिसंबर माह में पैसा लगाकर बावजूद मुफ्त वितरण करवाना जैसे कई मांगे शामिल है। दुकानदारों का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है इसके एवज में मार्जिन मनी डीलरों को नहीं भेजा जा रहा है। बताया गया कि 9 जनवरी को पटना में धरना प्रदर्शन में भी डीलर संघ भाग लेगी।

Sark International School

इस दौरान सीताराम पासवान, रामचंद्र भगत, मंजेश दास, उपेंद्र यादव, महादेव प्रसाद भगत, नित्यानंद यादव, संजय कुमार, शोभानंद कुमार, महेश कुमार भगत, वीरनारायण चौधरी, कौशल कुमार जायसवाल, ललन कुमार, मुकेश कुमार, निर्मण कुमार, प्रतिमा देवी, सज्जन कुमारी, मीरन खातुन, कुमारी नूतन, मीना कुमारी, पिंकी कुमारी, सोनी कुमारी, संगीता कुमारी, रूपेश कुमार, रमेश राम, प्रदीप कुमार, कुंदन कुमार, राजकिशोर चौधरी, गजेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार, दिलीप यादव, बालेश्वर विश्वास, अभिनंदन यादव, शंकर यादव, बिनोद कुमार, रंजीत पासवान, पंकज कुमार सहित दर्जनो पीडीएस विक्रेता मौजूद थे।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School