पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र

Sark International School
Spread the news

छातापुर/सुपौल/बिहार : पूर्व रेल मंत्री स्व. ललित नारायण मिश्र की 49 वीं पुण्यतिथि मंगलवार को उनके पैतृक आवास बलुआ बाजार स्थित ललितेश्वर नाथ शिव मंदिर समाधि स्थल पर राजकीय सम्मान के साथ मनाया गया। पूर्व रेलमंत्री स्व.ललितबाबू के सम्मान में पुलिस बल के जवानों ने शस्त्र झुकाकर सलामी दी। इसके बाद मिथिला के पंडित आचार्य धर्मेंद्रनाथ मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा, डीडीसी सह प्रभारी डीएम मुकेश कुमार और एसपी डी अमरकेस ने ललितेश्वरनाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। तत्पश्चात समाधिस्थल परिसर स्थित ललित बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद मंच पर ललित बाबू के तेल चित्र के सामने मंत्री, डीडीसी सह प्रभारी डीएम और एसपी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में आये लोगो को मैथली में संबोधित करते हुए मंत्री संजय झा ने कहा कि आज पुण्यतिथि कार्यक्रम में आकर गर्व महसूस कर रहा हूँ। पिछले साल में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ा था। कहा कि खराब मौसम रहने के कारण आना मुश्किल था। ललित बाबु का घर बलुआ बाजार था लेकिन उनका कर्म जिसके बाद बिहार के सभी नदियों का फ्लड स्टडी तो होगा ही साथी बाहर के नदियों का भी स्टडी होगा। कहा फिजिकल मॉडल सेंटर को 2024 तक चालू करने का लक्ष्य है। कोसी में हाई डेम का निर्माण जरूरी है। लेकिन 2004 से अब तक 19 साल में डीपीआर भी नही बन सका है। कोसी मेची इंटरलिंकिंग कार्य का भी डीपीआर फाइनल हो चुका है। नेपाल से जो पानी आता है वो हमारे कंट्रोल में नही है। जिस वजह से अंतररास्ट्रीय रीजन के वजह से बाढ़ आता है। स्व.ललित बाबू का शुरू किया हुआ कार्य पश्चमी कोसी परियोजना 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा।

Sark International School

वही उनके पौत्र सुमित मिश्रा ने कहा कि कोई बच्चा ये जाने न या न जाने की ललितबाबू ने कैबिनेट में कौन कौन सा योगदान दिया, पर वो ये जरूर जानता है कि ललितबाबू जिंदा होते तो बिहार आज बहुत आगे रहता। वही उनके द्वारा कोसी के विकास के लिए देखे गए सपने को पूरा करना ही उनके लिए सच्ची श्रंद्धाजलि होगा। वही छातापुर के विधान पार्षद अजय कुमार सिंह ने कहा कि ललितबाबू महामानव, महाऋषि थे। ललितबाबू को अपने कर्मो पर विश्वास था। उन्होंने हम सियासत के बीच कोसी मिथिला और पूरे देश में विकास एक बहुत बड़ी लकीर खिंच दी है। एक महान अर्थशास्त्र डॉ मनमोहन सिंह को पहले ललितबाबू ने पहचाना था जिसके बाद उन्होंने उसे अपने केबिनेट में पोस्ट दिया था। उन्होंने मंत्री संजय झा से कोसी के विकास की मांग करते हुए कहा कि हम तो कोसी के दबे कुचले पिछड़े याचक लोग है। किसानों को खेत तक पानी पहुचे उसके लिएनहर को दुरुस्त किया जाय। उनके द्वारा पूर्व में कोसी और मिथिला में रेल लाइन का जाल बिछाने का जो सपना देखा था उसे पूरा किया जाय।

उन्होंने कहा कि दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए जमीन नही मिल रही है। सुपौल, सहरसा और मधेपुरा में बहुत सी सरकारी जमीन खाली है। अगर एक एम्स का निर्माण कोसी में हो जाये तो कोसी वासियों को स्वास्थ्य लाभ के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा। पूर्व विधायक उदय गौइत ने कहा कि पूरा देश हमारा समाज स्व ललितबाबू का जो काम रहा है उसे आज भी याद कर रहा है। कोसी मिथिला और सीमाँचल को चारो दिशा में रेल से जोड़ने के लिए जो सपना था आज भी अधुरा है। उन्होंने कोसी में किसानों के लिए जो नहर का जाल बिछाया था। कहा कि जिस व्यक्ति में नीति होता है कोई उद्देश्य होता है,वो व्यक्ति कभी मरता नही है। स्व.ललितबाबू अपने नीति, कर्म और किये गए विकशात्मक कार्य के वजह से लोगो के बीच आज भी अमर है।

वही पूर्व सांसद सुखदेव पासवान ने कहा कि वास्तव मे स्व.ललितबाबू के असामायिक चले जाने से कोसी और मिथिलांचल में जो अपूरणीय क्षति हुई है उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। ललित बाबू के साथ जो समस्तीपुर में जो घटना हुई थी। उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। वही प्रतापगंज भीमनगर बीरपुर रेल लाइन का भी विस्तार का भी मांग किया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया जयकृष्ण गुरुमेता मंच संचालन बलुआ फैक्स अध्यक्ष प्रभात मिश्र व धन्यवाद ज्ञापन त्रिवेणीगंज एसडीएम एसजेड हसन ने किया।

 कार्यक्रम में डीडीसी सह प्रभारी डीएम मुकेश कुमार, सुपौल पुलिस अधीक्षक डी अमरकेस, रंजीत मिश्रा, तेज नारायण खेरवार, मुखिया रामजी मंडल, रमैया झा, मुन्ना साह, मजहरुल खान, शाहजहां शाद, रामटहल भगत, शेख जइम, प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार, जहूर आलम, संजीव भगत, छातापुर मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन, मोती अहमद, संजीव ठाकुर, काली झा, अजय कुमार उर्फ रिंकू मिश्रा, प्रभात मिश्रा, आशिष्कान्त झा अकील अहमद समेत कई गणमान लोग मौजूद थे ।

रियाज खान की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School