चौसा/मधेपुरा/बिहार : शनिवार को महादेव लाल मध्य विद्यालय चौसा में नामांकित कक्षा 2 के छात्र-छात्राओं के लिए अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान (FLN) के उद्देश्यों और लक्ष्यों की जानकरी साझा की गई और FLN KIT तथा पाठ्य सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बैठक की अध्यक्षता विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष अमित कुमार ठाकुर ने की जबकि संचालन वर्ग शिक्षक यहिया सिद्दीकी ने किया। साथ ही संविधान दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में संविधान दिवस समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकगण, शिक्षकगण और छात्रगण उपस्थित हुए।
मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी,शिक्षक भालचंद्र मंडल, शमशाद नदाफ, मनोज कुमार, शिक्षिका नुजहत परवीन, रीणा कुमारी के अलावा आरिफ आलम, मदनलाल भगत, सरफराज, अनिसा खातुन, याक़ूब, मनोज, मुन्ना नदाफ, फूलन देवी, सकलदेव, राजीव पोद्दार, अजित गुप्ता, प्रदीप कुमार, पारो, सुकनी तथा रानी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:- आरिफ आलम, वरीय संवाददाता