निबंधन कार्यालय भवन के निर्माण पर रोक लगाने की मांग को लेकर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को सौंपा स्मार पत्र  

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय स्थित बीपी मंडल कला भवन परिसर में हो रहे निबंधन कार्यालय भवन के निर्माण का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, क्योंकि यह स्थल राजनीतिक दलों एवं समाजिक संगठनों के लिए धरना प्रदर्शन एवं अन्य राजनीतिक गतिविधियां आयोजित करने हेतु पूर्व से हीं जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित हैl  अचानक निबंधन कार्यालय भवन के निर्माण प्रारंभ होने से राजनीतिक दलों एवं आम लोगों में आक्रोश व्याप्त हैl इसको लेकर आज सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने जिला पदाधिकारी मधेपुरा को मांगों का स्मार पत्र सोंप कर निर्माण कार्य को शीघ्र रोकने एवं अन्यत्र निबंधन कार्यालय भवन का निर्माण करने की मांग कीl

    राजनीतिक दलों के नेताओं ने कहा कि कला भवन परिसर में निबंधन कार्यालय भवन का निर्माण होना कहीं से उचित नहीं है, यह एकमात्र जगह है जहां राजनीतिक, गैर राजनीतिक कार्यक्रम के आयोजन में उपयोगी होता है, स्टेडियम में भी अगर कोई कार्यक्रम होता है तो वाहन इसी परिसर में लगाया जाता है, इसलिए निबंधन कार्यालय भवन का निर्माण कहीं दूसरी जगह हीं करना होगा l  नेताओं ने कहा कि इसकी जानकारी मधेपुरा पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवन कुमार एवं शिक्षा मंत्री प्रोO चंद्रशेखर  को भी दी गई है l

Sark International School

नेताओं ने कहा कि इस बाबत सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल कोसी प्रमंडल के आयुक्त से भी मिलकर निर्माण कार्य को रोकने एवं दूसरी जगह निबंधन कार्यालय भवन की निर्माण करने के आदेश देने की मांग करेंगे l नेताओं ने कहा कि ऐसा नहीं होने पर हम सभी दल एकजुट होकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे l

प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष जय कांत यादव, जदयू के जिला अध्यक्ष मंजू कुमारी उर्फ गुड्डी देवी, सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं महागठबंधन के जिला संयोजक प्रमोद प्रभाकर, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह यादव, भाजपा के जिला अध्यक्ष स्वदेश कुमार, जाप के जिलाध्यक्ष मोहन मंडल, जनता दल यूनाइटेड दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नरेश पासवान,  युवा जाप के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार अनल, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रामकुमार यादव, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष युगल पटेल एवं युवा नेता नीतीश कुमार शामिल थे l

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

Spread the news