मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : शहर के झील चौक स्थित सन्तमत सत्संग मंदिर परिसर में वार्षिक पंद्रह दिवसीय पक्ष ध्यान साधना शिविर का शुभारंभ हुआ है। प्रति वर्ष एक से 15 सितंबर तक पक्ष ध्यान साधना शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें बाजार समेत आस पास गाँव से सत्संग प्रेमियों का आगमन होता है। इस वर्ष आयोजित पंद्रह दिवसीय पक्ष ध्यान साधना शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
निवर्तमान पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव, सेनि शिक्षक चतुरानंद सिंह, पूर्व पार्षद कालेन्द्र यादव, समाजसेवी लालबहादुर यादव, व्यवसायी भगवान रस्तोगी, सुशील यादव, राजू राजा, रतन जयसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। इस दौरान अतिथियो ने फुल माला प्रदान कर संतो को सम्मानित किया।
पक्ष ध्यान साधना शिविर में स्वामी शंकर बाबा, स्वामी गंगा बाबा, स्वामी शम्भू बाबा, स्वामी नित्यानंद बाबा और स्वामी अनिलानंद बाबा ने अपने वाणी से सत्संग रूपी अमृत बरसाए। मौके पर दर्जनो सत्संग प्रेमी मौजूद थे।