भूमिहार कोटे से नए नामों के कयास तेज

Sark International School
Spread the news

पटना/बिहार : भूमिहार कोटे से राजद ने अनंत सिंह के करीबी कार्तिक कुमार उर्फ मास्टर साहब को कानून मंत्री बनाया था, विवाद होने के बाद उन्हें फिर गन्ना मंत्री बनाया गया और अंततः उन्होंने इस्तीफा दे दिया, अब राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज है कि राजद भूमिहार कोटे से किसे मंत्री बनाएगी, राजद की तरफ से एक भी भूमिहार विधायक नहीं है। जबकि एमएलसी की बात करें तो इंजीनियर सौरभ कुमार बेतिया से तथा अजय सिंह लखीसराय मुंगेर जमुई प्राधिकार से चुनाव जीते है, वहीं सारण से निर्दलीय चुनाव जीते सच्चिदानंद राय भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के गुड बुक में है। मुंगेर से चुनाव जीते अजय सिंह, बेतिया से जीते इंजीनियर सौरभ कुमार तथा सारण से निर्दलीय सच्चिदानंद राय में किसी एक का मंत्री बनना फाइनल है।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार सच्चिदानंद राय महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से खुद या पुत्र के लिए राजद के टिकट की जुगाड़ में लगे है। इस बाबत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से कई बार की मुलाकात भी हो गई है, हालांकि महाराजगंज में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर सिंह की चुनावी यात्रा इस बार कुछ और ही कहानी कह रही है। ऐसे में निर्दलीय सच्चिदानंद राय राजद कोटे से मंत्री बनते हैं तो कोई चौकाने वाली खबर नहीं होगी। इंजीनियर सौरभ कुमार तथा अजय सिंह की लॉबी भी काफी मजबूत है। सौरभ कुमार तेजस्वी यादव की पसंद है जबकि अनंत सिंह की लॉबी कार्तिक कुमार के बाद अजय सिंह की ताजपोशी चाहता है। अंतिम फैसला राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को करना है बिहार में भूमिहार मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए राजद महागठबंधन सरकार ने अपने कोटे की भूमिहार मंत्री पद वाली सीट जल्द भरने की कोशिश करेगा। एक चर्चा मोकामा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी हैं जहां से पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी का चुनाव लड़ना फाइनल है, ऐसे में जानकार यह भी कह रहे हैं कि राजद चुनाव परिणाम के बाद अनंत सिंह की पत्नी को भी मंत्रिमंडल में स्थान दे सकता है।

Sark International School

अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School