BNMU : पीजी नामांकन मेरिट लिस्ट वेबसाइट से हटाना व स्नातक मेरिट लिस्ट जारी न करना सत्र के विलंब को आमंत्रण

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : लंबे संघर्ष व मांग के बाद जारी पीजी एडमिशन की मेरिट लिस्ट में विभिन्न स्तरों पर खामियां उजागर होते ही वेबसाइट से हटाने व दूसरी तरफ सितम्बर माह शुरू हो जाने के बाद भी स्नातक प्रथम खंड में नामांकन की मेरिट लिस्ट जारी नहीं होने पर वाम छात्र संगठन एआईएसएफ ने कड़ी नाराजगी जताई है।

संगठन के बीएनएमयू प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि एक तरफ हाई कोर्ट और शिक्षा विभाग सत्र विलंब को लेकर लगातार हो रही फजीहत से उब कर नियमित सत्र के लिए काफी सख्ती बरत रहा है दूसरी तरफ बीएनएमयू की यह हरकत छात्रों के भविष्य को बर्बाद करने जैसा है।राठौर ने सवालिया लहजे में कहा कि काफी लंबा समय लेकर लगातार मांग के बाद पीजी नामांकन की पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई लेकिन ऐसी क्या मजबूरी रही कि उसे तुरन्त वेबसाइट से हटा दिया गया।

Sark International School

पैट 20 की जारी सूची को भी लगातार शिकायत के बाद हटा दिया गया था। वाम छात्र नेता राठौर ने कहा कि विश्वविद्यालय जैसे बड़े संस्थान में इस तरह की घटना शर्मनाक है। वहीं दूसरी ओर बिहार बोर्ड के समय पर परीक्षा व परिणाम के बाद भी स्नातक प्रथम खंड में नामांकन की मेरिट लिस्ट जारी नहीं करना छात्रों के भविष्य के प्रति विश्वविद्यालय के गम्भीर नहीं होने को दर्शाता है। राठौर ने मांग किया है कि विश्वविद्यालय अविलंब हर प्रकार से दुरुस्त पीजी नामांकन की मेरिट लिस्ट जारी करे साथ ही स्नातक प्रथम खंड में नामांकन की मेरिट लिस्ट को भी जल्द से जल्द जारी करे क्योंकि दोनों में विलंब जानबूझकर सेशन लेट के लिए आमंत्रण प्रतीत होता है।

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School