मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय के सार्क इंटरनेशनल स्कूल परिसर में बुधवार को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर दोनों महापुरुषों की तस्वीर पर डायरेक्टर अबू जफर, प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर सहित अन्य ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया ।
मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सार्क के डायरेक्टर अबू जफर ने कहा कि गांधी के संघर्ष और शास्त्री की सादगी को विश्व पटल पर आदर्श पहचान दिया जाता है । स्वतंत्रता आंदोलन में संघर्ष करने वालों में जहां गांधी ने अपने संकल्प,त्याग,नेतृत्व,सांगठनिक समझ के बल पर आजादी का आंदोलन लड़ा वहीं लालबहादुर शास्त्री ने आजादी के आंदोलन में भूमिका अदा करने के बाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री के रूप में जय जवान जय किसान का नारा और पाकिस्तान के साथ अपने फैसले से विश्व मंच पर भारत की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।जिसे राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता। गांधी के संघर्ष और शास्त्री की सादगी बेमिसाल है।
सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्र के प्रति त्याग, समर्पण में गांधी और शास्त्री एक दूसरे के पूरक हैं। भारत को गर्व है कि अन्तर्राष्ट्रीय फलक पर भारत को पहचान देने वाले गांधी और शास्त्री की जन्मभूमि और जन्मतिथि एक ही है। वर्तमान पीढ़ी को उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है जिससे उनके सपनों का देश बनाया जा सके और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
शिक्षक राजीव कुमार और चांदनी ने कहा कि बापू और शास्त्री जी वो अनमोल रत्न हैं जिनका भारत के प्रति महत्वपूर्ण योगदान है। छात्रा खुशी सज्जाद ने इस मौके पर इन महापुरुषों के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला। सबों ने एक स्वर में कहा कि दौर बेशक बदला लेकिन गांधी और शास्त्री कि अहमियत नहीं बदली।
मौके पर शिक्षक मदन मोहन झा, श्याम, तबस्सुम, मिथिलेश, आशीष मिश्रा, नेहा, पायल, प्रसन्ना सिंह राठौर, जेबा, प्रीति सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।