केपी काॅलेज इग्नु अध्ययन केंद्र परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : केपी काॅलेज परिसर स्थित इग्नू अध्ययन के द्वारा बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान के तहत विशेष सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज में सफाई के महत्व को रेखांकित करना था। कार्यक्रम में छात्रों ने स्वच्छता संबंधित स्लोगन और नारे भी लगाए।

इग्नू के समन्वयक प्रो महेंद्र मंडल ने बताया कि ऐसे अभियानों से न केवल पर्यावरण की रक्षा होती है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का भी कार्य करता है। “स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हमारे स्वास्थ्य और जीवनशैली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस अभियान के माध्यम से हम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं।

Sark International School

पर डाॅ शिव शर्मा, डॉ रविंद्र कुमार, डॉ विकास कुमार उदित कुमार, डॉ संगीता सिन्हा, डॉ सुशांत कुमार सिंह डॉ विजय पटेल, डॉ अली अहमद मंसूरी, डॉ पूनम कुमारी, डॉ शंकर रजक, डॉ त्रिदेव निराला, डॉ शशि भूषण डॉ राघवेंद्र कुमार, डॉ ब्रह्मदेव, डॉ ब्याहुत एवं प्रधान लिपिक कुमार राजन, कार्यालय सहायक सुनिल कुमार, प्रिया रंजन, नयन रंजन नीरज, अशोक आदि उपस्थित थे।

 मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news