बीपी मंडल के जयंती समारोह, सिर्फ खानापूर्ति, निंदनीय एवं शर्मनाक : NSUI

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में जिला प्रशासन का पुतला दहन कर, घंटो नारेबाजी किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि आज देश के बहुसंख्यक शोषित, पीड़ित, दलित आबादी के नायक, मंडल आयोग के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की राजकीय जयंती समारोह में जिला प्रशासन द्वारा उदासीनता अपनाई गई है. बीपी मंडल की जयंती को उनके पैतृक गांव सदर प्रखंड के मुरहो में हर वर्ष राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाती थी, लेकिन इस वर्ष जिस प्रकार से बीपी मंडल के जयंती समारोह को केवल खानापूर्ति एवं औपचारिकता निभाने के लिय किया गया है, यह बहुत ही निंदनीय एवं शर्मनाक है.

उन्होंने कहा कि बीपी मंडल, देश के बहुसंख्यक पिछड़ी, शोषित, पीड़ित व दलित आबादी के नायक, मसीहा एवं उद्धारक है. उन्होंने देश के शासन एवं प्रशासन में हिस्सेदारी से वंचित आबादी को मंडल आयोग के जरिये देश के शासन में प्रतिनिधित्व दिया. जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बीपी मंडल के जयंती समारोह को जिला प्रशासन द्वारा जिस प्रकार से केवल औपचारिकता निभाने के लिये किया गया है, इससे जिले भर की आम जनता आहत है. उन्होंने कहा कि इसके लिये जिला प्रशासन को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिये.

Sark International School

विरोध प्रदर्शन में मुख्यरूप से एनएसयूआई छात्र नेता जितेंद्र कुमार, आशीष कुमार, अमरेश कुमार, ग्वालपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार, कृष्णा कुमार राज, सुदर्शन कुमार, सुदिष्ट कुमार, अंकेश कुमार, रंजीत कुमार, सुमन झा, लालबहादुर कुमार, श्याम कुमार, विजय कुमार, जितेंद्र कुमार, नीतीश कुमार, सुनील कुमार, गोपी कुमार, मनीष कुमार, सुदर्शन यादव, सतीश कुमार, मिथलेश कुमार, दिवाकर कुमार, सुनील कुमार, सोनू कुमार यादव, सचिन कुमार, प्रदीप कुमार, अक्षय कुमार, प्रदीप कुमार, लक्ष्य कुमार, सूर्यपाता कुमार, दीपक कुमार, प्रेम कुमार, आशीष कुमार, बम कुमार, रौशन कुमार आदि मौजूद थे.

बिनीत कुमार बबलू
संवाददाता, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School