मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के विरोध में प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को पदयात्रा किया। केंद्र की भाजपा सरकार पर राहुल गांधी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ईडी व सीबीआइ जैसी स्वायत संस्थाओं का दुरुपयोग करके विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को पूरी तरह से राजनीतिक से प्रेरित करार देते हुए मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
वहीं प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार पप्पू ने कहा कि बीजेपी सरकार हर मुद्दे पर विफल रही है। चाहे वह कृषि कानून हो, नोटबंदी जीएसटी हो चाहे छात्र नौजवान के लिए वह अग्निपथ योजना हो। पूरे भारत में महंगाई चरम पर है, किसान परेशान हैं लेकिन केंद्र सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है।
मौके पर उमेश प्रसाद यादव, महेंद्र यादव, महानंद यादव, अभिनंदन यादव, प्रिंस कुमार, मो. अजीम, सत्येंद्र मंडल, दासो टुड्डू, प्रणव कुमार, अजय कुमार साह, राजीव कुमार, प्रवीण कुमार मंडल आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।