शिक्षिका चन्द्रीका देवी हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, एक विदेशी पिस्टल, दो मैगजीन और दस जिंदा कारतूस भी बरामद

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : शिक्षिका चन्द्रीका देवी की स्कॉर्पियो से कुचल कर हत्या कर देने के मामले में मधेपुरा पुलिस ने हत्या के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक विदेशी पिस्टल, दो मैगजीन और दस जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

सदर थाना परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षिका चन्द्रीका देवी की हत्या के बाद हत्या का मुख्य अभियुक्त प्रमोद यादव पिता, रामचन्द्र प्रसाद यादव सा0- श्रीपुर डीह टोला वार्ड नं0-11, फरार चल रहा था, लेकिन पुलिस की तलाश जारी थी और आखिरकार 4 जून की रात को सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी कर प्रमोद यादव को एक विदेशी पिस्टल, दो मैगजीन और दस जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

Sark International School

मालूम हो कि सादर प्रखण्ड के बालम गढ़िया पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका चंद्रिका देवी की बीते 11 मार्च को सुबह नौ बजे विद्यालय जाने के क्रम में चार पहिया वाहन से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. हत्या के इस मामले में मृतका के परिजन द्वारा प्रमोद यादव पिता – रामचन्द्र प्रसाद यादव को हत्या का मुख्य अभियुक्त बताते हुए मधेपुरा थाना में मामला दर्ज करवाया था, लेकिन प्रमोद यादव की गिरफ़्तारी नहीं हो रही थी, हत्या के तीन महीने बीत जाने के बावजूद भी हत्या के मुख्य अभियुक्त की गिरफ़्तारी अमल में नहीं आने से मृतका के परिजन द्वारा बीते तीन माह में दो बार अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया गया, जिससे पुलिस पर दबाव काफी बढ़ गया और फिर पुलिस ने हत्या के मुख्य अभियुक्त प्रमोद यादव को 4 जून की देर रात को गिरफ्तार करने में सफलता पाई ।

बिनीत कुमार बबलू
संवाददाता, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School