CBSE Board से मान्यता मिलने पर कोहिनूर पब्लिक स्कूल में कला/शिल्प एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

Spread the news

सहरसा/बिहार (प्रेस विज्ञप्ति) : जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र में संचालित कोहिनूर पब्लिक स्कूल को सीबीएसई नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त होने के अवसर पर आज स्कूल परिसर में एक दिवसीय कला/शिल्प एवं विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा बनाए गए अलग-अलग चीज़ों के क्रॉफ्ट मॉडल्स को अभिभावकों व अन्य अतिथियों को दिखाने के लिए प्रदर्शित किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के वैज्ञानिक सोच की झलक दिखी। विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का शुभारंभ स्कूल के निदेशक और अतिथियों संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों ने स्कूल के बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों ने जिस लगन और मेहनत से सारे मॉडल्स तैयार किए हैं, ऐसा लगता है कि स्कूल केवल नाम से नहीं बल्कि अपने काम से भी कोहिनूर है। वहीं कार्यक्रम में अतिथियों और अभिभावकों ने बच्चों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का बारिकी से अवलोकन कर कुछ मॉडलों को चिह्नित कर इस पर आगे कार्य करने की सलाह दी। अतिथियों ने बच्चों के मनोबल को उत्साहित किया और कहा कि इस तरह का कार्यक्रम विद्यालय द्वारा कराने से बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है।

Sark International School

उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट विधि द्वारा एक अधिगम का आगमन होता है। इससे बच्चे अपने कौशल का सही उपयोग कर सकते हैं। जरूरत के हिसाब से विज्ञान के क्षेत्र में नए-नए अविष्कार जरूरी है। 

कार्यक्रम में स्कूल के डॉयरेक्टर अबू नसर सिद्दीक़ी, मो. हन्नान आलम, प्रिंसिपल नाहिद जहां, फैयाज अहमद, स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं समेत स्कूल बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे।


Spread the news