मधेपुरा : धूमधाम से मनाया गया जिला का 41वां स्थापना दिवस

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिला स्थापना दिवस को लेकर सोमवार की देर संध्या जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त एवं स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति हुई. इससे पहले जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा, उप विकास आयुक्त नितिन कुमार सिंह एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. जिसके बाद पश्चिम बंगाल के पुरूलिया से आये छाऊ नृत्य के कलाकारों ने छाऊ नृत्य के द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की. जिसके बाद ख्याति प्राप्त एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति दी गई. जिसका उपस्थित अधिकारियों एवं दर्शकों ने खूब आनंद उठाया.

मधेपुरा के स्थापना से लेकर वर्तमान हालात को मंच पर किया प्रस्तुत : गणेश वंदना के बाद कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम इप्टा ने जिला गौरव गीत पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी. इस नृत्य नाटिका के दौरान जिले के वरिष्ठ रंगकर्मी सुभाष चंद्र के नेतृत्व में इप्टा के कलाकारों ने नृत्य के द्वारा मधेपुरा के स्थापना से लेकर वर्तमान हालात को मंच पर प्रस्तुत किया. कलाकारों ने स्वतंत्रता संग्राम एवं मंडल कमीशन में मधेपुरा की भूमिका पर प्रकाश डाला. इस दौरान उन्होंने जिले के शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को भी नृत्य नाटिका के दौरान प्रस्तुति की. जिसके बाद मो शकील खान के निर्देशन में नवाचार रंगमंडल के कलाकार मानवी कामती, मो फैयाज, नीतीश कुमार, अविषेक कुमार, साहेब राज, अंशु कुमार, कार्तिक कुमार, मो आतिफ, मो शाहिद, रवि कुमार, मो इमरान, बमबम कुमार, सुमन कुमार, सुमित कुमार, विजय सोनी व मो शाहनवाज के द्वारा जय माता दी…, गाने पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई. जिसमें मां दुर्गा के भव्य रूप को प्रस्तुत किया गया.

प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर कलाकारों को किया गया सम्मानित : सृजन दर्पण के बच्चों के द्वारा कोसी की परंपरा सामा-चकेवा पर प्रस्तुत किया गया. पश्चिम बंगाल के पुरूलिया के कलाकारों ने छाऊ नृत्य से महिषासुर वध की प्रस्तुति देकर लोगों को सांस्कृतिक से अवगत कराया. प्रो चंद्र किरण रीना लोक गीत की प्रस्तुति देकर अमित छाप छोड़ी. आलोक कुमार ने भजन गाकर माहौल भक्ति में बनाया. शिवाली ने अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया. डा योगेंद्र भारती योगरंग ने शास्त्रीय गायन को प्रस्तुत किया. जिसके बाद सुबह प्रभात फेरी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूल एवं कलाकारों समेत विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ी, छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन स्काउट गाइड आयुक्त जय कृष्ण यादव एवं संगीत शिक्षिका शशिप्रभा जयसवाल ने संयुक्त रूप से किया.

मधेपुरा जिला का 41वां स्थापना दिवस समारोह, B. N. मंडल स्टेडियम, मधेपुरा से लाइव

मौके पर एनडीसी राजीव रंजन, ओएसडी चंदन कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनोहर कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर निखिल कुमार, डीईओ बीरेंद्र नारायण, बीईओ शशिकांत अलबेला, सिंहेश्वर प्रखंड प्रमुख इस्तियाक आलम, डा भपेंद्र नारायण मधेपुरी, पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, नाजिर अनिल कुमार सहित कई सांस्कृति प्रेमी मौजूद थे.

अमित कुमार अंशु संपादक
अमित कुमार अंशु
संपादक
द रिपब्लिकन टाइम्स

Spread the news