मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : 5.5 ग्राम स्मैक एवं इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन के साथ पुलिस ने शहर के चार युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मधेपुरा भेज दिया है। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के दौरान पुलिस को स्मैक कारोबार से संबंधित कई अहम सुराग मिले हैं। जिसको लेकर पुलिस ने छापेमारी तेज कर दिया है।
चारों युवकों पर दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि शुक्रवार की रात शहर के मवेशी अस्पताल के पीछे से गिरफ्तार किया गया। बताया कि नगर पंचायत के वार्ड 12 के राजू कुमार, वार्ड 13 झील चौक के सोनू कुमार, वार्ड तीन के मो अरबाज और मो लक्की को कमांडो टीम ने मवेशी अस्पताल के पीछे से स्मैक और वजन मशीन के साथ गिरफ्तार किया था।
थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि चारों युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मधेपुरा भेजा गया है।