अब भोजपुरी में बनने जा रही है यादगार फिल्म पग फेरा

Spread the news

प्रेस विज्ञप्ति : भोजपुरी में साफ-सुथरी पारिवारिक मनोरंजक फिल्म की प्रतीक्षा कर रहे दर्शकों श्रोताओं के लिए अच्छी खबर है, देसी लोटा व सानवी राज प्रोडक्शन के बैनर तले भोजपुरी में एक यादगार फिल्म बनने जा रही है, जिसका नाम है पग फेरा। फिल्म के निर्माता है राकेश तिवारी व राजेश गुप्ता जब की सह निर्माता है सुमित राज फिल्म के लेखक और निर्देशक है राजीव राय। फिल्म के संगीतकार है राजेश पांडे व उदय नारायण सिंह जबकि गीत डॉक्टर सागर जय शंकर का है छायांकन महेश करेंगे। फिल्म का मुहूर्त आज मुंबई के ओशिवारा लिंक प्लाजा व्यंजन हॉल में किया गया।

फिल्म के कलाकारों को लेकर अभी निर्माता-निर्देशक ने अपना पता नहीं खोला है लेकिन फिल्म के केंद्रीय पोस्टर पर चर्चित फिल्म अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव दुल्हन के गेट अप में नजर आ रही है। फिल्म के निर्माता राकेश तिवारी ने बताया कि यह फिल्म वर्षों की तपस्या है फिल्म निर्माण के पहले जबरदस्त रिसर्च किया गया है छोटी-छोटी तकनीकी चीजों को भी समाहित किया गया है इस फिल्म को बनाने के पीछे मकसद है कि जब दर्शक सिनेमाघर में जाए तो यह एहसास हो कि भोजपुरी में भी इतने बढ़िया सब्जेक्ट पर और बढ़िया फिल्म का निर्माण हो सकता है। फिल्म के निर्देशक राजीव राय ने कहा कि अच्छी चीज भोजपुरी में अब समय की मांग है। दर्शक अपनी जड़ों के तरफ लौट रहे लोग साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्मों को देखना चाहते हैं। फिल्म की अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव ने कहा भोजपुरी की फ़िल्में भी इतिहास रच सकती हैं अगर अपने मूल विषय पर बढ़िया कहानी के साथ फिल्म बनाई जाए पगफेरा को लेकर उन्होंने कहा कि यादगार फिल्म होगी।


Spread the news