पुलिस एवं पब्लिक के बीच में इंटरेक्शन लाना पुलिस सप्ताह कराने का मूल उद्देश्य : एसपी

Spread the news

मधेपुर (बिहार) : पुलिस सप्ताह के सातवें दिन पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर माया विद्या निकेतन में बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार नेतृत्व में प्रतियोगिता संपन्न हुआ. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में खेल महत्वपूर्ण ही नहीं है बल्कि अनिवार्य है. खेल से शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि हम सबों को खेल हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिये.
उन्होंने कहा कि आज कबड्डी भारत ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो चुका है. कबड्डी में हम टीम भावना से खेल कर अपने देश की को गौरवान्वित करते हैं. पुलिस सप्ताह कराने का मूल उद्देश्य पुलिस एवं पब्लिक के बीच में इंटरेक्शन लाना है एवं भयमुक्त वातावरण में समाज को नवनिर्मित किया जा सके. कार्यक्रम की अध्यक्षता माया विद्या निकेतन की निदेशिका चंद्रिका यादव ने की. चंद्रिका यादव ने कहा कि बेटी पढ़ेगी-बेटी खेलेगी, तब समाज आगे बढ़ेगा. कार्यक्रम का संचालन जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने किया. सचिव अरुण कुमार ने बताया कि बालक वर्ग में मधेपुरा की टीम ने 59 अंक प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया. जबकि सिंहेश्वर की टीम ने 47 अंक प्राप्त कर विजेता रहा. वहीं बालिका वर्ग में मधेपुरा की टीम ने 36 अंक प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया. वहीं सिंहेश्वर की टीम ने 16 अंक प्राप्त कर उपविजेता रही.
मौके पर सार्जेंट महेश नारायण सिंह, क्रिकेट के पूर्व कप्तान गौरी कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष सुमित आनंद, समाधान हिंदी कोचिंग के निदेशक गुलशन कुमार, केसी एकेडमी के निदेशक पुरुषोत्तम कुमार मौजूद थे. निर्णायक की भूमिका में रितेश रंजन, राहुल कुमार, गुलशन कुमार, मिथिलेश कुमार, नीरज कुमार, आनंद कुमार, रोशन कुमार, माया विद्या निकेतन के पीटीआई गोरी कुमार ने अग्रणी भूमिका निभाई.
बिनीत कुमार बबलू
संवाददाता, मधेपुरा

Spread the news