सूने मकान में चोरों का धावा, आभूषण व मोटर साइकिल सहित 10 लाख रुपए नगद की चोरी

Sark International School
Spread the news

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा : मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज मुख्यालय स्थित ब्राह्मण टोला के वार्ड नंबर 7 में एक ही रात में दो परिवार के चार कमरे में घुस कर लगभग पच्चीस लाख रुपए की आभूषण और नकदी की चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दिया है। उदाकिशुनगंज में प्रत्येक एक-दो दिनों के अंदर कोई न कोई घटना को अंजाम देना अपराधियों के मनोबल को बढ़ाने जैसा प्रतीत होता है। पुलिस अपराधियों के विरुद्ध ठोस कदम उठाने से परहेज करती है। अगर पुलिस प्रशासन सजग रहती तो घटना पर लगाम लगाया जा सकता है। भीषण चोरी की घटना को लेकर बताया जाता है कि निरंजन मिश्र अपने पूरे परिवार के साथ अपने पोते के छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुरुवार की शाम को पूर्णिया गये हुए थे। छठी कार्यक्रम में निरंजन मिश्र के छोटे भाई अधिवक्ता अनिल मिश्र, पुत्र गोपू मिश्र सहित परिवार के सभी सदस्य पूर्णिया के लिए निकले थे। घर को सुनसान देख चोरों ने अनिल मिश्र के घर के ग्रिल  के ताला को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया । उसके बाद अनिल मिश्र के घर के गेट का ताला तोड़कर गोदरेज एवं शोकेस  से दस भर सोना एवं पच्चीस भर चांदी के जेवरात सहित बेटी की शादी के लिए जमीन बेचकर नकदी 4.55 लाख रुपये उड़ा ले गए ।

वही निरंजन मिश्र के बड़े पुत्र सुलोचना बजाज एजेंसी के संचालक गोपू मिश्र के कमरे के ताले को तोड़कर गोदरेज एवं शोकेस से साढ़े तीन लाख रुपये के सोने के आभूषण एवं बजाज एजेंसी की बिक्री वाला नकदी 3.75 लाख रुपये उडा ले गए । जबकि निरंजन मिश्र के छोटे पुत्र किशोर मिश्र के कमरे का ताला को तोड़कर शोकेस से लगभग चार लाख के जेवरात सहित पंद्रह हजार नकद उड़ा ले गए। इसके अलावा निरंजन मिश्र के कमरे के ताले को तोड़कर चोरो ने नकद बारह हजार रुपये के अलावे दरवाजे पर लगा हुआ एक काले रंग की पल्सर बाइक  जिसका नंबर 43 एफ 1979 की भी चोरी कर ली ।

Sark International School

इस तरह इस भीषण चोरी की घटना में पच्चीस लाख से उपर का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। चोर इतना बेफिक्र होकर चोरी की घटना को अंजाम दिए कि सुनसान घर के अंदर कोई भी परिवार के सदस्य उपस्थित नही थे। इस तरह की वारदात पुलिस के लिए एक चुनौती है । पीडित निरंजन मिश्र एवं अनिल मिश्र ने थाने मे चोरी की घटना को लेकर एक आवेदन दिया है । घटना स्थल पर थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए है।

दुर्गा यादव  संवाददाता  द रिपब्लिकन टाइम्स
    दुर्गा यादव
    संवाददाता
द रिपब्लिकन टाइम्स

Spread the news
Sark International School