गणतंत्र शब्द को सही मायने में आत्मसात करने की है आवश्यकता – डीएम

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : सबसे पहले हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करेंगे, जिनकी वजह से आज हम गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. मधेपुरा में भी ऐसी विभूतियां हुई है, जिन्होंने इस गणतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दिया है. भूपेंद्र नारायण मंडल शिवनंदन प्रसाद मंडल कमलेश्वरी प्रसाद मंडल शहीद वाजा साहा, शहीद चुल्हाय यादव जैसे महान देशभक्त एवं महापुरुषों की मधेपुरा जन्मभूमि रहा है.

उक्त बातें जिले के मुख्य समारोह स्थल बीएन मंडल स्टेडियम में बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के दौरान जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने कही. उन्होंने कहा कि अभी भी हमारे काफी जवान सीमाओं पर देश की सुरक्षा में लगे हुए हैं. पिछली बार पुलवामा में भी हमारे यहां के सपूत कैप्टन आशुतोष  शहीद हुए थे हम उन्हें भी याद करते हैं. डीएम ने कहा कि 26 जनवरी का दिन हमारी स्वाधीनता के लिए एक अत्यंत महत्व एवं हर्ष का दिन है. 26 जनवरी 1930 को रावी नदी के तट पर जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्ति का प्रस्ताव कांग्रेस अधिवेशन में पास हुआ. इसलिए इस ऐतिहासिक निर्णय की याद को ताजा करने के उद्देश्य गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है.

गणतंत्र शब्द को सही मायने में आत्मसात करने की है आवश्यकता  : डीएम ने कहा कि इसी दिन हम भारत के लोगों ने आदर्श तथा साहस का शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी नागरिकों को न्याय, स्वतंत्रता तथा समानता प्रदान करने के लिए स्वयं को एक संप्रभुता, संपन्न, लोकतांत्रिक, गणराज्य सौंपा था. दुनिया के तमाम देशों के संविधान की अच्छाई हमारे संविधान में समाहित है. हम सभी को संविधान में निहित तत्वों एवं आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए एवं राष्ट्र की एकता तथा अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए कृत संकल्पित होकर अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करना चाहिये. गणतंत्र दिवस के अवसर पर गणतंत्र शब्द को सही मायने में आत्मसात करने की आवश्यकता है. गणतंत्र अपने साथ जिम्मेदारियां भी लाती है. अपने कर्तव्य का बोध भी कराती है. हमें विचार करने का समय आ गया है कि कहीं किसी एक नागरिक की स्वतंत्रता किसी दूसरे नागरिक की परेशानी तो नहीं बन रही है. किसी भी समस्या का समाधान हिंसा या और प्रजातांत्रिक तरीका नहीं हो सकता है. मौके पर जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने जिला प्रशासन के द्वारा किए गए कार्यों एवं योजनाओं का ब्यौरा लोगों के समक्ष रखा.

बेहतर कार्य करने के लिए उत्पाद अधीक्षक एवं सीएस को किया सम्मानित : इससे पहले बीएमपी, डीएपी, होमगार्ड एवं महिला बटालियन की एक-एक तथा स्कॉउट गाइड के छात्रों ने मैदान में पैरेड की सलामी देकर गणतंत्र दिवस के जश्न को दोगुणा कर दिया. मौके पर परेड वाहन से जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने परेड निरीक्षण किया. जिसके बाद 73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर डीएम ने बीएन मंडल स्टेडियम में राष्ट्रध्वज को फहराया एवं तिरंगे को सलामी दी. मौके पर संगीत शिक्षिका शशिप्रभा जायसवाल के नेतृत्व में छात्राओं ने राष्ट्र गान की प्रस्तुति दी.

झंडा तोलन के बाद डीएम एवं एसपी ने जिले में शराबबंदी को लेकर बेहतर कार्य करने के लिए उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद एवं कोरोना काल एवं अन्य दिनों में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए सिविल सर्जन डा अमरेंद्र नारायण साही को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर उप विकास आयुक्त नितिन कुमार सिंह, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिव कुमार शैव, जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव समेत अन्य लोग उपस्थित शहर थे. कार्यक्रम का मंच संचालन जय कृष्ण यादव ने किया.

सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में हुआ झंडोत्तोलन : गणतंत्र दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में जिला जज रमेशचंद मालवीय, वकालत खाना में अध्यक्ष पुलकित प्रसाद यादव, समाहरणालय परिसर में डीएम श्याम बिहारी मीणा, डीआरडीए परिसर में डीडीसी नितिन कुमार सिंह, अनुमंडल कार्यालय में सदर एसडीएम नीरज कुमार, जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष मंजू देवी, नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला देवी, होमगार्ड कार्यालय में एसपी राजेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया. वहीं आरक्षी केंद्र सिंहेश्वर में एसपी राजेश कुमार, डीएसपी आवास पर डीएसपी अजय नारायण यादव, सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डा अमरेंद्र नारायण साही, सदर थाना में थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख उषा कुमारी, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी कार्यालय परिसर में चेयरमैन डा शांति यादव, भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार, भाजपा नगर कार्यालय में नगर अध्यक्ष अंकेश गोप, जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष मंजू देवी उर्फ गुड्डी देवी, लोकतांत्रिक जनता दल कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, राष्ट्रीय मानवाधिकार सर्वेक्षण के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने तिरंगे को सलामी दिया.

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news