HS College के प्रभारी प्राचार्य डा रामनरेश सिंह की बर्खास्तगी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्षण

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : मंगलवार को NSUI कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में हरिहर साहा महाविद्यालय उदाकिशुनगंज के प्रभारी प्राचार्य डा रामनरेश सिंह की बर्खास्तगी की मांग को लेकर बीएनएमयू परिसर में विरोध प्रदर्षण किया. एनएसयूआई के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने विवि के मुख्य द्वार से विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विवि के विभिन्न अधिकारियों के कार्यालयों में पहुंचकर नारेबाजी किया.                            एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि एचएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा रामनरेश सिंह का नामांकन के नाम पर छात्र से पांच हजार लेने वाले ऑडियो वायरल हुये, एक सप्ताह से अधिक हो चुका है, लेकिन विवि प्रशासन चुप्पी साधी हुई है और किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है. इससे प्रतीत हो रहा है कि नामांकन के नाम पर विभिन्न कॉलेजों में छात्रों के साथ शोषण में विवि प्रशासन की सहभागिता एवं मौन सहमति है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि एमएलटी कॉलेज सहरसा के समान मामले में ही विवि प्रशासन ने त्वरित करवाई कर प्राचार्य को पद से हटा दिया, लेकिन एचएस कॉलेज के मामले में विवि की निष्क्रियता एवं चुप्पी बीएनएमयू के छात्र को उग्र कर रहा है. उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन की तानाशाही नहीं चलेगी. दोषी प्राचार्य पर अविलंब कार्रवाई करें अन्यथा एनएसयूआई छात्रों के शोषण व दोहन के खिलाफ चरणबद्घ आंदोलन को बाध्य होगी.

 जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री के मधेपुरा आगमन पर विरोध प्रदर्षण कर विवि में व्याप्त अराजकता को बेनकाब किया जायेगा.

विरोध प्रदर्षण में एनएसयूआई छात्रनेता जितेंद्र कुमार, प्रिंश कुमार, मौशम झा, पुरुषोत्तम कुमार, रामविलाश कुमार, प्रिंस कुमार, बमबम, कृष्णा कुमार, सुमन झा, पिंटू कुमार, बालकिशोर, दिलखुश, राजेश कुमार, मिथुन, सनोज, अजय राज, गोपी कुमार, रितिक कुमार, पप्पू कुमार, रोशन यादव, सौरभ कुमार, रविरंजन, प्रभाष कुमार, कौशल कुमार, नंदन, रवि, सुमन सौरभ, संतोष कुमार, ओम कुमार, नीतीश कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news